Rajasthan Election 2023 : 'वीरों की धरती है, यहां लड़कियों पर उठने वाली आखों को...' राजस्थान में बोलीं स्मृति ईरानी
Rajasthan Election 2023: मेवाड़ की धरती पर राजसमंद जिले के चारभुजा जी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सभा हुई. इस सभा ने स्मृति ईरानी ने गहलोत सरकार के कार्यकाल पर कई सवाल उठाएं.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनाव को देखते हुए प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां स्टार प्रचारकों के लगातार दौरे हो रहे हैं. यहां की दोनों प्रमुख पार्टियां (बीजेपी और कांग्रेस) एक दूसरे पर कई मुद्दों की लेकर आरोप लगा रही हैं. ऐसे में मेवाड़ (Mewar) की धरती पर राजसमंद (Rajsamand) जिले के चारभुजा जी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की सभा हुई. इस सभा ने स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से लेकर राजस्थान में गहलोत सरकार के कार्यकाल पर कई सवाल उठाएं और जमकर निशाना साधा.
यहीं नहीं उन्होंने प्रियंका गांधी को लेकर कटाक्ष भी किए. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम को वागड़ ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की सभा होने वाली है. स्मृति ईरानी ने अपनी सभा में राजस्थान में महिला सुरक्षा की बात को लेकर गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा "यह वीरों की धरती है, जहां बेटियों की तरफ उठने वाली आंखों को नोंच लिया जाता था, लेकिन अब यहां आदिवासी बालिका को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता है और सरकार चुप रहती है. क्या आप ऐसी सरकार को वोट देंगे. मंत्री ईरानी ने पेपर लीक का मामला उठाते हुए कहा यहां पेपर लीक हुए. युवाओं के साथ विश्वासघात हुआ है. जिसने भी पेपर लीक किया, उसे यहां से डेढ़ किलो सोना मिला है." इसके अलावा उन्होंने भ्रष्ट्राचार, बेरोजगारी और कांग्रेस सरकार की गारंटियों की घोषणा पर भी निशाना साधा.
केंद्रीय नेतृत्व पर भी स्मृति ईरानी का कटाक्ष
इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा "कांग्रेस का अहंकार है कि जिसने भारत को टेढ़ी आंख से देखने वाले को धूल चटाई है, वो (कांग्रेस) उस मिट्टी को भी टुकड़ों में बांटना चाहती है. कांग्रेस के गांधी खानदान के चिराग देश के टुकड़ों वाली बात पर वाहवाही करते हैं. यहां पिंकी दीदी (प्रियंका गांधी) दामाद जी को लेकर आ जाती हैं. राजस्थान में भी जमीनों का जाल बिछाया हुआ है. बता दें इस सभा में बीजेपी के कई नेता और स्थानीय प्रत्याशी मौजूद थे."