Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने बाद होने हैं. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कांग्रेस (Congress) की सरकार को रिपीट होने का दावा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने अब चुनावी मैदान में बाजी मारने के लिए युवाओं को मैदान में उतार दिया है. भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (Srinivas BV) एक दिन के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. इस दौरान एनअसयूआई के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वो जोधपुर में संभाग स्तर के कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल हुए.
यहां पर एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए बीवी श्रीनिवास ने दावा किया "राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दुबारा बनने जा रही है. कर्नाटक के चुनाव के बाद पूरे देश का माहौल बदल गया है. सबको पता है अगर लोकतंत्र को बचाना है, तो कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया है. चिरंजीवी योजना दी है. इसमें में किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 100 फीसदी फ्री इलाज मिल सकता है."
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे पर भी बोले
पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर बीवी श्रीनिवास ने कहा कि कर्नाटक में भी पीएम मोदी 300 बार आए थे. अमित शाह 200 बार आए थे. उनके मंत्री 3 महीने तक कर्नाटक में रुके थे. हुआ क्या. कांग्रेस को 136 सीट मिली. पीएम मोदी यहां पर भी आकर अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं. पीएम "म" शब्द को भूल गए हैं. वो महंगाई, मणिपुर को भूल गए हैं. थोड़ा समय वहां पर भी बिताते. मणिपुर आज भी जल रहा है. पीएम मोदी बेरोजगारों को भी थोड़ा समय दे देते. देश मे महंगाई, बेरोजगारी, करप्शन, भ्रष्टाचार हो रहा है.
'भगवान की मूर्ति को लेकर 50 फीसदी तक भ्रष्टाचार हुआ'
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में करप्शन हो रहा है. वहां पर भगवान की मूर्ति को लेकर 50 फीसदी तक भ्रष्टाचार हुआ है. पीएम उसके बारे में बोलते तो अच्छा रहता. अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. भगवान के नाम पर यह लोग राजनीति करते हैं. भगवान की मूर्ति पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. इन्होंने भगवान के नाम पर इतना बड़ा घोटाला हुआ है. जो कोई सोच नहीं सकता. मध्य प्रदेश की जनता मन बना चुकी है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी. आगामी 5 राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की सरकार आएगी.
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा "आप देख रहे हैं कि जिस तरह से राहुल गांधी के साथ कार्रवाई के नाम पर उनको डिसक्लीफाई किया जा रहा है. पार्लिमेंट में पूछे गए सवाल का जवाब देने की बजाय उनको डिसक्वालीफाई करने का काम किया गया है. सेल कंपनियों में किसका पैसा है. उन कंपनियों का मालिक कौन है? इसके बारे में बताने की बजाय एक व्यक्ति को बचाने के लिए अहंकारी सरकार तानाशाही कर रही है. यह सब लोग को धीरे-धीरे समझ में आ रहा हैं. सब लोग बदला लेने की तैयारी में लगे हुए हैं. पिछले 9 सालों में जो हुआ है, उसे याद रखने और बदला लेने का काम चुनाव में होगा."
'बीजेपी अच्छे दिनों की बात करती थी, लेकिन...'
बीवी श्रीनिवास ने कहा कि बीजेपी अच्छे दिनों की बात करती थी, लेकिन 400 रुपये का सिलेंडर 1100 में हो गया. 60 रुपये की दाल 200 में हो गई. 70 रुपये का पेट्रोल 110 में हो गया. बीजेपी वाले बोलते थे काला धन लाएंगे. क्या कालाधन आया? मैं तो कहता हूं को उससे 10 गुना ज्यादा कालाधन स्विस बैंक में जमा हो रहा है. उन्होंने कहा था कि सब के खाते में 15 लाख रुपये आएंगे. वो कहते थे कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ. उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है. "बेटी जलाओ बुलडोजर चलाओ".
निर्मला सीतारमण के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण से एक पत्रकार ने पूछा था कि टमाटर 160 रुपये किलो हो गया है. उस पर मंत्री सीतारमण ने जवाब दिया कि मैं टमाटर नहीं खाती हूं. मैं यह सब्जी नहीं खाती हूं, मैं वो सब्जी नहीं खाती हूं. उन्होंने कहा कि वो क्या खाती हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन गरीब मजदूर लोग क्या खाएंगे, यह तो बता दें.
उन्होंने कहा कि मैं जनता को यह कहना चाहता हूं बीजेपी है तो महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और हिंसा का माहौल है. साथ ही उन्होंने दावा किया कर्नाटक में लोकसभा की 28 सीटें हैं. अभी 25 लोकसभा सीट बीजेपी के पास है. 2024 में होने वाले चुनाव में वहां कांग्रेस कम से कम 20 से 25 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.