Rajatshan Municipal Election 2023: राजस्थान में विधान सभा चुनाव से पहले एक और उपचुनाव आ गया है. ये प्रदेश के 9 जिलों में होगा. इन जिलों में उपचुनाव होना है. जहां पर सरकार और विपक्ष दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ये वो जिले हैं जहां पर कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के लिए चुनौती इसलिए बड़ी है कि ये शहर का क्षेत्र है. इनमें जो कुछ भी होगा उसका असर विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा. इसे एक परीक्षा के तौर पर दोनों पार्टियां ले रही है.


इसके लिए राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी लोक सूचना के अनुसार प्रदेश में 9 जिलों की नगरपरिषद, नगरनिगम और नगरपालिका (Municipal Corporation BY Election) के रिक्त वार्डों में उपनिर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. निर्वाचन के लिए मतदान 20 अगस्त को होगा. इस उपचुनाव पर सरकार की योजनाओं का असर और किये गए दावे की पड़ताल भी हो जाएगी. बीजेपी के 'नहीं सहेगा राजस्थान' की भी बड़ी परीक्षा है. 


ये है चुनाव के क्षेत्र 


राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव नारायण सिंह ने बताया कि अजमेर जिले की नगर परिषद ब्यावर के  33 वार्ड, नगरपरिषद बांसवाड़ा के 33 वार्ड, नगरनिगम भरतपुर के 55 वार्ड, बूंदी जिले की नगरपालिका इंद्रगढ़ के 4 वार्ड, चित्तौडग़ढ़ जिले की नगरपालिका बड़ीसादड़ी के 7 वार्ड, जालौर जिले की नगरपालिका भीनमाल के 37 वार्ड, नागौर जिले की नगरपालिका कुचेरा के 18 वार्ड और नगरपरिषद कुचामनसिटी के 16 वार्ड, नगरपरिषद सवाईमाधोपुर के 22 वार्ड एवं टोंक जिले की नगरपालिका उनियारा के 2 वार्डों को भरने के लिए उपचुनाव होगा.   
 
शुरू हो गई है प्रक्रिया 


नारायण सिंह ने बताया कि  निर्वाचन प्रकिया के अनुसार 4 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रति दिन प्रातः साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जाएंगे तथा 10 अगस्त को निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी. इसी प्रकार 12 अगस्त तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी.  इन रिक्त वार्डों के लिए 20 अगस्त को प्रातः 8  बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: मेवाड़ की राजनीति अब 28 की जगह 23 सीटों पर ही होगी, प्रदेश का एक ऐसा संभाग जिसमें केवल रिजर्व सीेटें हैं