Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) लोकसभा सीट से बीजेपी (BJP) के सांसद सुखबीर जौनपुरिया (Sukhbir Singh Jaunapuria) आज भरतपुर (Baharatpur) पहुंचे. यहां उन्होंने सचिन पायलट पर तंज कसा है. उन्होंने कहा "सचिन पायलट के मुख्यमंत्री बनने के चांस दूर-दूर तक नहीं हैं, क्योंकि पिछले पाच सालों से प्रदेश में मुखिया सीएम अशोक गहलोत रहे हैं. वहीं आज भी सभी विधायक सीएम अशोक गहलोत के साथ हैं, इसलिए कोई नहीं सोच सकता है कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन पाएंगे. उनके सीएम बनने की चर्चा कांग्रेस में नहीं हैं, इसलिए मैं सोचता हूं कि सचिन पायलट के पास दूर-दूर तक मुख्यमंत्री बनने का कोई चांस नहीं है."
उन्होंने कहा कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में किरोड़ी लाल मीणा ने नई पार्टी बनाई थी, जिसमें पूरा मीणा समाज उनके साथ चला गया था. क्योंकि उनको लगता था कि किरोड़ी लाल मीणा मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद वो लोकसभा चुनाव हुए थे. इस चुनाव में मीणा समाज ने कांग्रेस पार्टी को वोट किया था. वहीं साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बिल्कुल ऐसी स्थिति बन गई थी. इस बार गुर्जर समाज के लोगों को लगने लगा कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है, इसलिए गुर्जर समाज ने कांग्रेस पार्टी को वोट किया. लेकिन सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया.
2018 में भरतपुर में हो गया था बीजेपी का सूपड़ा
उन्होंने कहा कि इसके बाद गुर्जर समुदाय के लोगों को ठेस पहुंची, इसलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समाज सचिन पयलट की बातों में नहीं आएगा और बीजेपी को वोट देगा. गौरतलब है की साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया था. भरतपुर संभाग की कुछ विधानसभा सीटों पर गुर्जर मतदाताओं का प्रभाव देखने को मिलता है.
यहां किसी भी विधायक की जीत हार में गुर्जर समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान होता है. वर्ष 2018 के चुनाव में गुर्जर समुदाय ने कांग्रेस को वोट किया था, इसलिए अब बीजेपी को लगता है कि सचिन पायलट का साथ इस बार गुर्जर समाज नहीं देगा और गुर्जर समुदाय बीजेपी को वोट करेगा.
Railway News: खुशखबरी! त्योहारी सीजन में रेलवे ने चलाई सात स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट