Rajasthan Election 2023: उदयपुर की 8 सीटों पर अधिकतम 25 राउंड होगी काउंटिंग, सबसे पहले इस सीट पर रिजल्ट किया जाएगा घोषित
Rajasthan Election 2023: उदयपुर में संभवत: तीन दिसंबर की दोपहर तक यहां की आठों सीटों की स्थिति साफ हो जाएगी. बता दें कि प्रदेश में एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक धारा 144 लागू है.
![Rajasthan Election 2023: उदयपुर की 8 सीटों पर अधिकतम 25 राउंड होगी काउंटिंग, सबसे पहले इस सीट पर रिजल्ट किया जाएगा घोषित Rajasthan Assembly Election 2023 There will be maximum 25 rounds of counting on 8 seats of Udaipur Ann Rajasthan Election 2023: उदयपुर की 8 सीटों पर अधिकतम 25 राउंड होगी काउंटिंग, सबसे पहले इस सीट पर रिजल्ट किया जाएगा घोषित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/01/db662f2a8cd7aa949d406f383f731d621701412955914658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान का वह दिन अब नजदिक आ गया है, जब एक बार फिर से उसके पांच साल के भविष्य का निर्णय लिया जाएगा. रविवार को मतगणना होने वाली है. मतगणना में दो दिन बचे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग (Election Commission) से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. खास बात यह है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेश में शुक्रवार (एक दिसंबर) से ही धारा 144 लागू कर दी गई है. यह भी सामने आ चुका है कि कौन सी विधानसभा का परिणाम कब तक आ जाएगा.
उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो संभवत: तीन दिसंबर की दोपहर तक यहां की आठों विधानसभाओं की स्थिति साफ हो जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, मतगणना तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय आर्ट्स कॉलेज परिसर में शुरू होगी. मतगणना में लगे कर्मचारियों को अंतिम समय से पहले पता नहीं लगेगा कि उन्हें कौनसी टेबल पर बैठकर मतगणना करनी है. इसके लिए कार्मिकों का तीन स्टार पर रेंडमाइजेशन होगा.
उदयपुर में अधिकतम 25 राउंड में पूरी हो जाएगी काउंटिंग
साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आयोग ने एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक धारा 144 की घोषणा की है. इस दौरान कहीं पर भी भीड़ इकट्ठी नहीं हो पाएगी. उदयपुर जिले की आठ में से हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दो रूम दिए गए हैं. सुबह मतगणना शुरू होगी, जिसमें अलग-अलग राउंड होंगे. अधिकतम 25 राउंड में मतगणना पूरी हो जाएगी. उदयपुर शहर सीट का परिणाम सबसे पहले घोषित होगा. वहीं नए बने सलूंबर जिले की मतगणना सबसे अंतिम में पूरी होगी. राउंड की बात करें तो सलूंबर में 25, खेरवाड़ा में 23, गोगुंदा, झाडोल और वल्लभनगर में 21-21, उदयपुर ग्रामीण और मावली में 19-19 और उदयपुर शहर की मतगणना 17 राउंड में पूरी होगी.
Rajasthan News: सर्दी के साथ मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, प्रशासन पर लगे ये गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)