Rajasthan Election 2023: जयपुर की इन 3 विधानसभा सीटों पर बगावत की 'चिंगारी' सुलग रही, पढ़ें क्यों चर्चा में हैं ये तीन सीटें
Rajasthan Elections 2023: जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से हवा महल, मालवीय नगर, झोटवाड़ा चर्चा में हैं. क्योंकि यहां पर बगावती अभी भी बगावत कर रहे हैं .
![Rajasthan Election 2023: जयपुर की इन 3 विधानसभा सीटों पर बगावत की 'चिंगारी' सुलग रही, पढ़ें क्यों चर्चा में हैं ये तीन सीटें Rajasthan Assembly Election 2023 three legislative seats of Jaipur rebellion is burning on ann Rajasthan Election 2023: जयपुर की इन 3 विधानसभा सीटों पर बगावत की 'चिंगारी' सुलग रही, पढ़ें क्यों चर्चा में हैं ये तीन सीटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/31/d5efaf0d6bc0eb57aa45b24c489a182f1698740370866658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर की तीन विधानसभा सीटों पर अभी बगावत की चिंगारी सुलग रही है. झोटवाड़ा, मालवीयनगर और हवामहल पर पूरी तरह से माहौल गर्म है. इन सीटों में झोटवाड़ा पर भारतीय जनता पार्टी, मालवीय नगर में कांग्रेस और हवा महल में कांग्रेस के बगावतियों के सुर बुलंद हैं. बीजेपी और कांग्रेस के लिए ये सीटें बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई हैं. इसलिए यहां के परिणाम पर इन बगावतियों का असर दिख सकता है.
इन तीनों सीटों पर पिछली बार दो पर कांग्रेस और एक पर भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी. इसलिए यहां पर रिवाज बदलने के लिए दोनों दलों ने जी जान लगा दिया है. इन सीटों पर पार्टियों ने पूरा जोर लगा दिया है. हवामहल पर कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया लेकिन आरआर तिवाड़ी ने नामांकन भर दिया है. इसे लेकर राजनीतिक तनाव बना हुआ है.
इन सीटों पर बदल रहा माहौल
जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से हवा महल, मालवीय नगर, झोटवाड़ा चर्चा में हैं. क्योंकि यहां पर बगावती अभी भी बगावत कर रहे हैं. झोटवाड़ा में बीजेपी के लिए मुसीबत, मालवीय नगर और हवा महल में कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ गई है. इन तीनों सीटों को देखें तो अभी झोटवाड़ा में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं आया है, ऐसे में चुनाव अभी साफ नहीं हो पा रहा है. मगर मालवीय नगर और हवा महल पर कांग्रेस के लिए मुसीबत की स्थिति बनी हुई है.
मालवीयनगर, हवामहल और झोटवाड़ा पर अपनो की बगावत
मालवीयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से तैयारी कर रहे महेश शर्मा ने कहा कि मेरा विरोध पार्टी से नहीं है. केवल व्यक्तिगत है. इसलिए ये विरोध जारी रहेगा. वहीं झोटवाड़ा में बीजेपी के प्रत्याशी राज्यवर्धन राठौड़ के खिलाफ अभी भी वहां पर आशु सिंह सुरपुरा का विरोध जारी है. वहां पर अभी भी बगावत की चिंगारी सुलग रही है. इसका असर चुनाव परिणाम पर पड़ सकता है. हवामहल पर भी कांग्रेस में बगावत तेज है. महेश जोशी का टिकट फाइनल नहीं हुआ लेकिन कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने नामांकन करा दिया है. इससे वहां पर बगावत की तलवार खिंच गई है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव को कोटा ग्रामीण पुलिस ने पकड़ा, नोएडा पुलिस से बात करने के बाद छोड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)