Rajasthan Election 2023: बागी हुए उदयलाल डांगी की बीजेपी में वापसी, पार्टी ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
Rajasthan BJP Candidate List 2023: बीजेपी ने बृहस्पतिवार को जारी तीसरी लिस्ट में कई कद्दावर नेताओं को मैदान में उतारा है. इस लिस्ट में वल्लभनगर सीट पर भी बीजेपी ने उम्मीदवारी का एलान किया है.
Rajasthan BJP Assembly Election Candidate List 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी कुछ सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों का पेंच फंसा हुआ है. इसलिए दोनों ही दलों ने अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है. बीजेपी ने दिवाली से पहले मेवाड़ में एक बड़ा धमाका किया है. पार्टी छोड़ बागी हुए नेता उदयलाल डांगी को बीजेपी ने फिर से पार्टी में शामिल कर लिया है. दिल्ली में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. बीजेपी ने बृहस्पतिवार (2 नवंबर) को जारी हुई पार्टी की तीसरी लिस्ट में उदयलाल डांगी को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
उदयलाल लाल डांगी उदयपुर की हॉट सीट वल्लभनगर से 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इसमें वो दूसरे नंबर पर रहे थे, क्योंकि यहां त्रिकोणीय मुकाबला था. यहां कांग्रेस से गजेंद्र सिंह शक्तावत, बीजेपी से उदयलाल डांगी और जनता सेना से रणधीर सिंह भींडर के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. हालांकि इस टक्कर में कांग्रेस के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शक्तावत जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. बीजेपी आलाकमान ने उदयलाल डांगी की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ को देखते हुए, उन्हें वल्लभनगर सीट से उम्मीदवार बनाने का एलान किया है.
उदयलाल डांगी को मिली थी हार
गजेंद्र सिंह शक्तावत का निधन होने के बाद साल 2021 में इस सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें बीजेपी ने उदयलाल डांगी का टिकट काट हिम्मत सिंह झाला को उम्मीदवार बनाया था. इससे नाराज होकर उदयलाल डांगी ने आरएलपी जॉइन कर लिया था और यहां से चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में कांग्रेस की प्रीति गजेंद्र शक्तावत को जीत मिली. वहीं दूसरे नंबर पर उदयलाल डांगी, तीसरे पर रणधीर सिंह भींडर और चौथे पर बीजेपी के हिम्मत सिंह झाला रहे थे.
BJP ने क्यों कराई उदयलाल डांगी की वापसी?
उदयलाल डांगी के बीजेपी में वापस शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में ये सवाल भी पूछा जा रहा कि आखिर बीजेपी ने उन्हें पार्टी में वापस क्यों बुलाया? दरअसल, उदयपुर जिले में आठ विधानसभा सीटें हैं. इनमें से छह सीटों पर अभी बीजेपी काबिज है. जो छह सीटें पार्टी के पास है, उस पर आलाकमान जीत को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त है. पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की दो विधानसभा सीटें जिनमें खेरवाड़ा और वल्लभनगर सीट बीजेपी हार गई थी. इनमें से वल्लभनगर सीट पर उदयलाल डांगी की मजबूत पकड़ मानी जाती है.
उदयलाल डांगी वल्लभनगर से मजबूत दावेदार
साल 2018 में हारने के बाद भी उदयलाल डांगी वल्लभनगर सीट से बीजेपी के सबसे मजबूत दावेदार हैं. पटेल, डांगी और पाटीदार समाज ने हाल ही में दो बड़े सम्मेलन किए, जिसमें हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल होने पहुंचे थे. एक सभा में हार्दिक पटेल भी थे. सबसे बड़ी मांग थी कि समाज को प्रतिनिधित्व मिले. पूरे उदयपुर संभाग में पटेल, डांगी और पाटीदार से कोई प्रत्याशी नहीं है, लेकिन यहां वोटर्स की बड़ी संख्या है. संभाग में इन्हीं वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी उदयलाल डांगी को वापस पार्टी में लाई है.
मावली सीट पर फंसा पेंच
बीजेपी आलाकमान ने उदयपुर की दो प्रमुख सीटों में से वल्लभनगर से उदयलाल डांगी को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन मावली विधानसभा सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इस सी सीट से वर्तमान में बीजेपी के धर्मनारायणा जोशी विधायक हैं, लेकिन इस बार उन्होंने यहां से चुनाव लड़ने के लिए मना कर दिया है. यहां कांग्रेस से ने पुष्कर लाल डांगी उम्मीदवार बनाया है. पिछले विधानसभा चुनाव पुष्कर लाल डांगी की हार हो गई थी. सियासी गलियारों में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जनता सेना के रणधीर सिंह भिंडर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, जानें किन-किन नेताओं के नाम शामिल?