Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में आज यानी 23 नवंबर को शाम पांच बजे के बाद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार भी थम जाएगा. इससे पहले आज के दिन राजस्थान में कई दिग्गज नेताओं के दौरे और सभाएं होने जा रही हैं, ताकि वोटर्स को रिझाकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाई जा सके. वहीं निर्वाचन आयोग भी हर बार की तरह वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
ऐसे में उदयपुर (Udaipur) की बात की जाए, तो यहां पर्यटन विभाग के साथ मिलकर टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक पहल शुरू की है. पहल यह कि मतदान करने वालों को पर्यटन स्थलों पर डिस्काउंट दिया जाएगा. यही नहीं वोट करके होटल्स और रेस्टोरेंट में जाने वाले लोगों को भी कुछ नया देखने को मिलेगा. उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं.
उदयपुर में वोट करने वाले वोटर्स को मिलेगी विशेष छूट
उदयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी कड़ी में पर्यटन विभाग की पहल पर शहर के पर्यटक स्थलों पर मतदाताओं को विशेष छूट के प्रावधान किए जा रहे हैं. वहीं पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने और मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विविध गतिविधियों के लिए विभिन्न संस्थानों को आग्रह किया गया था. इसमें अंडर द सन एक्वेरियम उदयपुर की ओर से मतदाताओं को मतदान करने के लिए टिकट पर छूट दी जा रही है.
स्याही का निशान दिखाने पर एक्वेरियम टिकट पर मिलेगी छूट
अंडर द सन एक्वेरियम के प्रबंधक ने बताया कि 27 नवंबर तक मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर एक्वेरियम टिकट पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. यह एक्वेरियम फतहसागर झील पर है. यह राजस्थान का सबसे बड़ा एक्वेरियम है. इसी प्रकार उदयपुर के प्रसिद्ध मछला मगरा पहाड़ी पर विराजित मंशापूर्ण करणी माता रोप-वे में भी मतदाताओं को 27 नवंबर तक अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर रोप-वे टिकट में 20 प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसके अलावा होटल्स और रेस्टोरेंट संचालक भी वहां जाने वाले लोगों की मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी ने छोटे पोस्टर बनवाकर अपने होटल के वेलकम गेट पर लगाए हैं, तो कोई कागज पर मतदाता जागरूक छपवाकर आने वाले कस्टमर को दे रहा है. इससे लोगों के मन में जिम्मेदारी का एहसास होगा और वोट देने जरूर जाएंगे.