Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ दी दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेते लगातार एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजस्थान की अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार नहीं माफियागीरी चल रही है. प्रदेश में अराजकता पनप रही है. उन्होंने जनसमूह को अयोध्या आना निमंत्रण देते हुए कहा कि आप अयोध्या आना चाहें तो गजेंद्र सिंह (Gajendra Singh) आपके आने की व्यवस्था करेंगे. बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और सभी भक्त अयोध्या आएं.
जोधपुर शहर से बीजेपी प्रत्याशी अतुल भंसाली (Atul Bhansali), सरदारपुरा से महेंद्र सिंह राठौड़ (Mahendra Singh Rathore) और सूरसागर से देवेंद्र जोशी (Devendra Joshi) के समर्थन में जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजस्थान सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती. महिलाओं को सम्मान और गरीब को कल्याण नहीं दे सकती. विकास योजना नहीं दे सकती. आस्था को भी सम्मान नहीं दे सकती. रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाती है. जोधपुर में एक वर्ष पहले संत की उपद्रवियों ने हत्या कर दी थी. सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की. ऐसी ही घटनाएं भरतपुर, अलवर और हर जिले में दिखाई दीं. ये कर्फ्यू और दंगों वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक के जरिए युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, जबकि यहां के मंत्री गजेंद्र सिंह देश को साफ पानी पिला रहे हैं, उन्हें जिताकर आपने कांग्रेस को पानी पिला दिया था.
कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण करती है- सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जोधपुर में 2 साल पहले सड़कों पर तलवारें लहरा रही थीं, दंगाई दंगे कर रहे थे. ये दंगाई अगर यूपी में होते तो मेरा बुलडोजर इन्हें ठीक कर देता. वह कैसा नंगा तांडव था? ये मैंने जोधपुर में देखा. तब सरकार मौन थी. ये वोट बैंक के नाम पर अराजकता फैलाने की चोट कब तक होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण करती है. सिर्फ एक ही समुदाय के हित की बात करती है. कांग्रेस ऐसा करेगी तो गरीब, आदिवासी, पिछड़े, किसान और युवा कहां जाएंगे?
कांग्रेस ने दंगों में नंबर वन बना दिया- सीएम योगी
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने आधी आबादी को राजनीति में आरक्षण दिया है. तीन तलाक को ताला लगाया है. गरीब कल्याण की योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 12 करोड़ टॉयलेट बनवाए. 4 करोड़ गरीबों के लिए आवास बनवाए. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 7 करोड़ परिवारों तक नल का जल पहुंचाया. बीजेपी की उज्ज्वला योजना में 9 करोड़ महिलाओं को लाभ हुआ. सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन दिए. यह सब करने में बीजेपी ने जाति महजब का भेदभाव नहीं किया. हम गांव, गरीब, किसान, युवा और समाज के लिए काम करते हैं. इसलिए मोदी ने कहा सबका साथ सबका विकास. केंद्र की बीजेपी सरकार ने 100 से अधिक गरीब कल्याण की योजनाएं चलाईं. देश में रेलवे, सड़क, मेडिकल और शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जबकि कांग्रेस ने 5 साल में राजस्थान को भ्रष्टाचार और दंगों में नंबर वन बना दिया.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपकी आस्था का सम्मान सिर्फ बीजेपी सरकार ही कर सकती है. कांग्रेस के लोग कहते थे कि राम मंदिर नहीं बन सकता. तब हमने नारा लगाया था रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. हमने मंदिर बनवा दिया. 22 जनवरी 2024 को मोदी के हाथों रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. अगर आप अयोध्या आना चाहें तो गजेंद्र सिंह शेखावत आपके आने की व्यवस्था करेंगे. बीजेपी के तीनों प्रत्याशियों को विजयी बनाएं और सभी भक्त अयोध्या आएं.
सरदारपुरा से करेंगे कांग्रेस की पराजय की शुरुआत-शेखावत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वर्तमान की अराजक सरकार ने जिस तरह से राजस्थान में कानून व्यवस्था ध्वस्त की है. समाज के हर वर्ग और संवर्ग के साथ विश्वासघात करते हुए राजस्थान को नीचा दिखाने का पाप किया है. समय आ गया है कि अबकी बार हम शुरुआत सरदारपुरा में मुख्यमंत्री से इस बात का प्रतिशोध लेने से करें. हमारे बीच योगी जी आए हैं. बीच हमें यह तय करके जाना है कि राजस्थान में 200 सीटों में सबसे पहले कांग्रेस की पराजय की शुरुआत सरदारपुरा से होनी तय करेंगे. उन्होंने पूछा कि तय करेंगे की नहीं करेंगे तो जनसमूह ने हां में जवाब दिया.
सरदारपुरा से प्रत्याशी डॉ महेंद्र सिंह राठौड़, सूरसागर प्रत्याशी देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर से प्रत्याशी अतुल भंसाली ने भी विचार रखे और बीजेपी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया. महापौर वनिता सेठ, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता, जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा, पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच, सरदारपुरा प्रभारी घनश्याम डागा, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा सहित अनेक पदाधिकारी भाजपा नेता मंच पर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: निपट गया मध्य प्रदेश का चुनाव, अब राजस्थान में BJP की पतवार संभालेंगे मुख्यमंत्री शिवराज