Rajasthan Election 2023: राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान, जानें सबसे ज्यादा कहां हुई वोटिंग?
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान आज यानी शनिवार की शाम 6 बजे संपन्न हो गया. यहां जानें राजस्थान के विभिन्न जिलों में शाम 5 बजे तक कितना मतदान हुआ.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को मतदान सफल तरीके से संपन्न हो गया. राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम छह बजे तक चला. पूरे प्रदेश में मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. ऐसे में राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जनता से लेकर प्रतिनिधियों तक पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान हुआ.
सूचना के मुताबिक राजस्थान में शाम 5 बजे तक 68.24 फीसदी मतदान हुआ. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाने के लिए आकर्षक ढंग से सजाया गया था. इसके साथ ही छिटपुट घटनाओं के बावजूद राजस्थान के सभी सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. राजस्थान के 5 करोड़ 26 लाख 90 हजार मतदाता कुल 1862 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70 हजार जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किए गए थे. वहीं, मतदान प्रक्रिया में कुल 2,74,846 मतदान कर्मी शामिल रहे. राज्य में विधानसभा की कुल 200 हैं लेकिन गंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है. राज्य में सबसे ज्यादा वोटिंग जैसलमेर जिले में 76.57 फीसदी हुई है.
- जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 69.22 फीसदी मतदान हुआ
आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 62 .54 फीसदी
आमेर : 70 .52 फीसदी
बगरू: 67 . 26 फीसदी
बस्सी: 70 .69 फीसदी
चाकसू: 70 . 89 फीसदी
चौमूं : 74 .99 फीसदी
सिविल लाइंस: 65 .31 फीसदी
दूदू:73 .65 फीसदी
हवामहल :70 . 20 फीसदी
जमवारामगढ़ : 71 .24 फीसदी
मालवीयनगर: 64 .83 फीसदी
झोटवाड़ा : 66 .22 फीसदी
किशनपोल :70 .89 फीसदी
कोटपूतली :71 .24 फीसदी
फुलेरा : 70 . 33 फीसदी
सांगानेर: 66 .70 फीसदी
शाहपुरा :74 .48 फीसदी
विद्याधरनगर: 68 . 12 फीसदी
विराटनगर : 69 .90 फीसदी
- कोटा में 5:00 बजे तक 70.02 फीसदी मतदान
कोटा उत्तर विधानसभा में 67.27 फीसदी
कोटा दक्षिण में 65.91 फीसदी
लाडपुरा विधानसभा 69.63 फीसदी
पीपल्दा विधानसभा 71.48 फीसदी
रामगंज मंडी विधानसभा में 73. 66 फीसदी
सांगोद विधानसभा में 72.97 फीसदी
- बारां जिले की चारो विधनसभा सीटों का 5 बजे तक कुल मतदान 72.84 %
अंता 73.79%
बारां अटरू 73.72%
छबड़ा 71.51 %
किशनगंज 72.43%
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए हुए मतदान में भरतपुर जिले की सात विधानसभा सीट पर शाम को 5 बजे तक मतदान का फीसदी इस प्रकार रहा है.
- भरतपुर जिले की सातों विधानसभा का कुल मतदान 67. 26 फीसदी रहा है
कामां - 72.93 फीसदी
नगर - 73.6 फीसदी
डीग कुम्हेर - 65. 11 फीसदी
भरतपुर - 61.47 फीसदी
नदबई - 65. 38 फीसदी
वैर - 65. 51 फीसदी
बयाना - 67. 59 फीसदी
- टोंक जिले में दोपहर 5 बजे तक 68. 78 फीसदी मतदान
टोंक में 68.55फीसदी
मालपुरा 71.46 फीसदी
निवाई 66.21 फीसदी
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर 69 फीसदी
- अलवर जिले की 11 विधानसभाओं का 5 बजे तक आया मतदान का फीसदी
तिजारा -80.85%
किशनगढ़ बास- 72.24%
मुंडावर- 70.91%
बहरोड-69.38%
बानसूर-66.07%
थानागाजी 70.08 %
अलवर ग्रामीण-68.08%
अलवर शहर- 61.94%
रामगढ़- 73.68%
राजगढ़ लक्ष्मणगढ़- 64.61%
कठूमर -67.38 %
- शाम 5 बजे तक जालौर की 5 विधानसभा सीट पर मतदान
आहोर - 58.34
जालोर- 58.23
भीनमाल- 59.86
सांचौर- .72.54
रानीवाड़ा - 71.11
- विधानसभा आम चुनाव 2023 जोधपुर मतदान फीसदी (विधानसभा क्षेत्रवार) जिला - जोधपुर
जोधपुर शहर - 60.63%
सरदारपुरा - 60.30%
लूणी - 60.70%
बिलाड़ा - 61.59%
सूरसागर - 62.83%
ओसियां - 69.39%
लोहावट - 70.67%
शेरगढ़ - 70%
भोपालगढ़ - 60.92%
फलोदी - 63.29%
उदयपुर जिले में 5 बजे तक मतदान 64.98% हुआ है. बता दें कि यह सूचना सुबह सात बजे से लेकर शाम बजे तक का है. ऐसे में राजस्थान में विधानसभा चुनाव काफी अच्छे ढंग से संपन्न हो गया है. तो वहीं राजस्थान के कई जिलों में शाम पांच बजे तक हुए मतदान का फीसदी ठीक रहा है. जैसे शाम पांच बजे तक जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 69.22 फीसदी मतदान हुआ. कोटा जिले में 5:00 बजे तक 70.02 फीसदी मतदान हुआ है. तो वहीं बारां जिले की चारों विधानसभा सीटों का 5 बजे तक कुल मतदान 72.84 % हुआ है.
(यह सूचना प्रातः 7 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक )
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: गहलोत, वसुंधरा, पायलट, शेखावत ने डाले वोट, जानें किस दिग्गज ने कहां किया मतदान?
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply