Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. प्रदेश में चुनाव को केवल नौ दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में  तमाम पार्टियों और उनके प्रत्याशियों ने पूरी जान झोंक दी है. प्रदेश में अब  स्टार प्रचारकों की सभाएं शुरू हो गई हैं. मेवाड़ (Mewar) की बात करें तो नौ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उदयपुर में सभा हुई थी. अब गुरुवार को मतदान से पहले 21 या 22 नवंबर तक प्रदेश में लगातार स्टार प्रचारकों के दौरे होंगे. गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की डूंगरपुर (Dungarpur) और बांसवाड़ा (Banswara) जिले में एक के बाद एक-एक चार जनसभाएं हैं. 


यह चारों जनसभाएं जनजातीय क्षेत्र की 11 विधानसभाओं को कवर करेंगी, जहां बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) से पीछे हैं. उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे मेवाड़ और वागड़ में लगातार दौरे करती रही हैं. वह कहतीं है कि वो शुभ काम करने से पहले बांसवाड़ा स्थिति त्रिपुरा सुंदरी जरूर आती हैं. पिछले महीने उन्होंने देव दर्शन यात्रा की थी और अब पूर्व सीएम राजे वागड़ क्षेत्र में एक ही दिन में चार जगहों पर पहुंचेंगी. पूर्व सीएम राजे जयपुर से रवाना होकर प्रतापगढ़ जिले के अरनोद तहसील स्थित प्रसिद्ध गौतमेश्वर महादेव पहुंचेंगी. यहां उनकी आमसभा होगी. 


उदयपुर संभाग की 28 सीटों में 17 आरक्षित
यहां दो विधानसभा सीटे हैं, धरियावद और प्रतापगढ़. ये दोनों ही सीटें कांग्रेस के पास हैं. इसके बाद वसूंधरा राजे यहां से डूंगरपुर जिले के दोवड़ा क्षेत्र में जाएंगी. इसके बाद वो बांसवाड़ा जिले के गढ़ी विधानसभा में जाएंगी. वहां से वसूंधरा राजे बांसवाड़ा शहर में जाएंगी. वसुंधरा राजे जिन विधानसभाओं में जा रहीं हैं, वहां अधिकतर कांग्रेस के विधायक हैं. वहीं उदयपुर संभाग की 28 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो इनमें से 17 सीटें आरक्षित हैं, जिसमें 16 एसटी यानी जनजातीय हैं. 


यह सीटें दोनों पार्टियों (बीजेपी और कांग्रेस) के लिए मायने रखती हैं. इसलिए यहां वसुंधरा राजे के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का भी दौरा होगा. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी भी यहां आएंगे. यहां बड़े नेताओं के इतने दौरे इसलिए भी हो रहे हैं, क्योंकि यहां मुकाबला बढ़ गया है. पहले यहां बीजेपी  और कांग्रेस की आपस में टक्कर होती थी, लेकिन अब यहां भारतीय आदिवासी पार्टी और भारतीय ट्राइबल पार्टी भी मैदान में है. ऐसे में अब यहां बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुसीबत और चुनौती दोनों बढ़ गई हैं.


Rajasthan Elections 2023: 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे विश्व गुरु हैं जो...' BJP पर हमला बोलते-बोलते ये क्या बोल गए कांग्रेस के जयराम रमेश