Rajasthan Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस विधायक के काफिले पर हमला, जोगिंदर सिंह अवाना ने दर्ज कराया मामला
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में सभी प्रत्याशी प्रचार में लगे हैं. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर हमला कर दिया गया है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार जनसा से संपर्क कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. क्योंकि 25 नवंबर की शाम तक ही खुलकर प्रचार कर सकते हैं. चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana) के काफिले पर हमला हुआ है. जोगिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़े और प्रचार करने वाली गाड़ियों पर तीन राउंड फायर भी किए. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे हुए है. कई जगह कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.
सोमवार (20 नवंबर) को कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर चुनाव प्रचार के दौरान भरतपुर के सेवर थाना इलाके में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले में चल रहीं गाड़ियों के शीशे टूट गए. जोगिंदर सिंह अवाना ने सेवर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का नदबई विधानसभा क्षेत्र के कई गावों में काफी विरोध है. जिसको लेकर ग्रामीण चाहते हैं कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना चुनाव प्रचार के लिए उनके गांव में नहीं आए. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अवाना प्रचार के लिए गांव में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और हमला भी कर दिया.
कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर गोलिोयों से हमला