Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार जनसा से संपर्क कर रहे हैं. जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. क्योंकि 25 नवंबर की शाम तक ही खुलकर प्रचार कर सकते हैं. चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी जोगिंदर सिंह अवाना (Joginder Singh Awana) के काफिले पर हमला हुआ है. जोगिंदर सिंह ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने गाड़ी के शीशे तोड़े और प्रचार करने वाली गाड़ियों पर तीन राउंड फायर भी किए. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे हुए है. कई जगह कांग्रेस के विधायकों को विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है.


सोमवार (20 नवंबर) को कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर चुनाव प्रचार के दौरान भरतपुर के सेवर थाना इलाके में ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले में विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले में चल रहीं गाड़ियों के शीशे टूट गए. जोगिंदर सिंह अवाना ने सेवर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. विधायक जोगिंदर सिंह अवाना का नदबई विधानसभा क्षेत्र के कई गावों में काफी विरोध है. जिसको लेकर ग्रामीण चाहते हैं कि विधायक जोगिंदर सिंह अवाना चुनाव प्रचार के लिए उनके गांव में नहीं आए. जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी अवाना प्रचार के लिए गांव में पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और हमला भी कर दिया. 


कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर गोलिोयों से हमला


कांग्रेस विधायक अवाना ने बताया है कि सोमवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर  सेवर पंचायत समिति के लगभग 21 गावों में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम था. सुबह चुनाव प्रचार की शुरुआत हमने कंजौली गांव से की. कंजौली के बाद हम लोग कसौदा गांव से होते हुए हम अनीपुर गांव जा रहे थे, जैसे ही हम कसौदा गांव पहुंचे तो, वहां कुछ लोग बाइक लेकर खड़े हुए थे. हमारी 4 से 5 गाड़ियों का एक काफिला था. बाइक पर सवार लोगों ने हमें गालियां देनी शुरू कर दी और फोन कर अन्य लोगों को भी बुला रहे थे.

 

क्या कहा कांग्रेस विधायक ने? 


 

अनीपुर गांव में हमारे लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया था. जैसे ही हमने गाड़ी आगे बढ़ाई तो, काफिले में जो प्रचार की पीछे गाड़ियां चल रहीं थीं. काफिले की एक गाड़ी को लोगों ने रोका और उस पर हमला कर दिया. हमला करने वाले लोगों के हाथों में लाठी डंडे थे. लोगों ने गाड़ियों पर गोलियां भी चलाईं. लगभग तीन फायर किए. हमारे पीछे बाइक लगा दी और पीछा करने लगे. ड्राइवर ने गाड़ी को थाने की तरफ मोड़ा. यह बहुत दुखद घटना है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार प्रशासन को इस बारे में अवगत करवा रहा हूं. चुनाव आयोग, डीजी और मुख्य सचिव को इस बारे में अवगत करवाया गया है, जहां मैं जाता हूं प्रशासन को कार्यक्रम भेजता हूं. उसके बाद ऐसी घटनाएं घट रहीं हैं. काफिले पर हमले की सूचना तुरंत एसपी और SHO को दी गई. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. वहां से हम थाने आ गए.