Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा के चुनावों में अब कुछ ही समय बचा है. इसी बीच विश्वजीत जीत सिंह मेवाड़ ( Vishwajeet Singh Mewar) बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा भवानी सिंह कालवी भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. नेताओं के पार्टी में शामलि होने के बाद राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा "जिनकी आज पार्टी में सदस्यता हुई है वह वीर महाराणा प्रताप के वंशज विश्व राज सिंह हैं, और दूसरे भवानी सिंह कालवी जिनके पिता करनी सेना के अध्यक्ष रहे हैं."


वहीं इस दौरान प्रेस वार्ता में मौजूद, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने कहा कि राजस्थान में इनका (ज्वाइन करन वाले नेताओं) बड़ा योगदान रहने वाला है, 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने वाले मोदी जी के संकल्प में राजस्थान का बहुत बड़ा योगदान रहने वाला है, राजस्थान को भी विकसित राजस्थान इन दोनो के बीजेपी में आने के बाद और होगा. वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद भवानी सिंह कालवी ने भी अपनी प्रतिकिया दी.वानी सिंह कालवी ने कहा कि  बीजेपी जो भी एक टीम के नाते मुझे बताएगी और एक टीम प्लेयर की तरह मिलकर काम करेंगे और गेम जितनी को कोशिश करेंगे. 


भवानी सिंह कालवी ने क्या कहा
भवानी सिंह कालवी ने कहा कि इसके साथ ही विश्व राज सिंह ने कहा- मेरे पूर्वजों ने (महाराणा प्रताप) हमेशा सर्व समाज की भलाई के लिए सोचा है और इसी सोच के साथ आज मैं बीजेपी से जुड़ा हूं. बता दें राजस्थान समेत जिन और दूसरे राज्यों में चुनाव होना है, वहां चुनावी तारीखों का एलान हो चुका है. साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लगा दी गई है. राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद नतीजों का एलान तीन दिसंबर को किया जाएगा. बता दे राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटे हैं.


Rajasthan Election 2023: BJP के बाद कांग्रेस में दिखे बगावती सुर! बगरू MLA के खिलाफ लगे नारे, दिल्ली बैठक से पहले गरमाया माहौल