Rajasthan Assembly Election 2023 News: राजस्थान में शनिवार (25 नवंबर) को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सारी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए 2612 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिला निर्वाचन आयोग ने इनमें से 2566 को मूल मतदान केंद्र और 46 को सहायक मतदान केंद्र की श्रेणी में रखा है. इनमें से सबसे अधिक मतदान केंद्र लूणी विधानसभा में जबकि सबसे कम मतदान केंद्र जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में है.


शनिवार को होने वाले मतदान में जोधपुर की 10 सीटों पर 27 लाख 35 हजार 688 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में सबसे अधिक मतदाता लूणी विधानसभा क्षेत्र में हैं, जिनकी संख्या 3 लाख 34 हजार 621 है. इसी तरह जोधपुर शहर जिले में सबसे कम मतदाताओं की वाला विधानसभा क्षेत्र है. जोधपुर शहर विधानसभा में कुल 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता पंजीकृत हैं. जोधपुर में पुरूष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 29 हजार 643 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 13 लाख 5 हजार 991 और थर्ड जेन्डर के रुप 54 मतदाता पंजीकृत हैं. 


जोधपुर के सभी 10 सीटों पर वोटर्स की संख्या
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले की सभी सीटों पर चुनाव के लिए जरुरी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि इस बार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 191 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1 लाख 31 हजार 131 पुरूष मतदाता, एक लाख 26 हजार 39 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर के रुप में 21 मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सरदारपुरा सीट का शुमार प्रदेश की सबसे हाट सीट मानी जाती है. ये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पारंपरिका सीट है, इस बार वह यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.


दूसरे विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं की संख्या बताते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर शहर सीट पर कुल 1 लाख 99 हजार 577 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 730 पुरूष, 98 हजार 830 महिला और 17 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसी तरह सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 88 हजार 569 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 49 हजार 174 पुरूष, 1 लाख 39 हजार 393 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. लूणी विधानसभा में जिले में सबसे अधिक कुल 3 लाख 34 हजार 621 मतदाता पंजीकृत हैं. जिसमें 1 लाख 75 हजार 669 पुरूष , 1 लाख 58 हजार 950 महिला और 2  थर्ड जेंडर मतदाता हैं. बिलाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2 लाख 89 हजार 392 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 49 हजार 586  पुरूष मतदाता, 1 लाख 39 हजार 804 महिला मतदाता और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.


इसी तरह फलौदी विधानसभा में कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 697 मतदाता अपने पसंदीदा प्रत्याशी का चुनाव करेंगे, जिसमें 1 लाख 37 हजार 1 पुरूष मतदाता, 1 लाख 19 हजार 691 महिला मतदाता और 5 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जोधपुर की लोहावट विधानसभा में कुल 2 लाख 66 हजार 920 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 42 हजार 456  पुरूष, 1 लाख 24 हजार 463 महिला और सिर्फ एक थर्ड जेंडर मतदाता हैं. शेरगढ़ सीट पर कुल 2 लाख 74 हजार 583 मतदाता हैं, जिसमें 1 लाख 45 हजार 458 पुरूष, 1 लाख 29 हजार 125 महिला मतदाता हैं. ओसियां विधानसभा में कुल 2 लाख 65 हजार 153 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 39 हजार 857 पुरूष, 1 लाख 25 हजार 295 महिला और एक थर्ड जेंडर मतदाता है. भोपालगढ विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 2 हजार 985 मतदाता हैं. जिसमें 1 लाख 58 हजार 581 पुरूष, 1 लाख 44 हजार 401 महिला और 3 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 


जिले की सभी 10 सीटों पर मतदान केंद्रों की संख्या
जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले की सभी 10 सीटों पर कुल 2 हजार 612 मतदान केंद्रों पर शनिवार (25 नवंबर) को मतदान होगा. इनमें से सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 225 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 212 मूल मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र हैं. इसी तरह जोधपुर शहर सीट पर कुल 174 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, ये सभी मूल मतदान केंद्र हैं. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में कुल 248 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 243 मूल मतदान केंद्र और 5 सहायक मतदान केंद्र हैं. लूणी विधानसभा क्षेत्र में 304 मूल मतदान केंद्र व 8 सहायक मतदान केंद्रों के साथ कुल 312 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोहावट विधानसभा क्षेत्र में कुल 275 मूल मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 
 
जोधपुर जिले में शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए फलोदी विधानसभा क्षेत्र में 255 मूल मतदान केंद्र और 4 सहायक मतदान केंद्रों को मिलाकर कुल 259 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह शेरगढ़ सीट पर 287 मूल मतदान केंद्र और 2 सहायक मतदान केंद्र के साथ कुल 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में 248 मूल मतदान केंद्र और 7 सहायक मतदान केंद्र को मिलाकर कुल 255 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जबकि भोपालगढ़ विधानसभा 286 मूल मतदान केंद्र और 5 सहायक मतदान केंद्र के साथ कुल 291 मतदान केंद्र और बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्र 284 बनाए गए हैं. जिनमें से मूल मतदान केंद्र 282 और सहायक मतदान केंद्र की संख्या 2 हैं. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Election 2023: भरतपुर रेंज में 2300 बूथ संवेदनशील, राजस्थान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 110 कंपनिया अलर्ट


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply