Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज यानी शनिवार को विधानसभा चुनाव है. पांच साल के इंतजार के बाद एक बार फिर प्रदेश की सत्ता किसके हाथ में देनी है, ये मतदाता तय करेंगे. इसमें युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाता के साथ ऐसे भी वोटर्स हैं जो पहली बार वोट देंगे. उदयपुर की बार करें तो जिले की 8 विधानसभा में 73 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य यहां के 21.85 लाख मतदाता तय करेंगे. सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो शाम 6 बजे तक रहेगी.

 

विधानसभा आम चुनाव में उदयपुर जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 21 लाख 85 हजार 264 वोटर्स हैं. इसमें 87,674 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे. उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष सुराणा ने बताया कि, खेरवाड़ा में सर्वाधिक 2,97,606 मतदाता और सबसे कम उदयपुर शहर में 2,46,369 वोटर्स हैं. वहीं जिले में कुल मतदाताओं में से 10,74,130 महिला मतदाता हैं और पुरुषों की संख्या 11,11,110 है. जिले में 24 ट्रांसजेंडर वोटर भी हैं.


 

कहां कितने मतदाता?

गोगुंदा विधानसभा में 2,64,791 वोटर्स हैं. झाडोल में 2,73,484, उदयपुर ग्रामीण में 2,85,172, उदयपुर शहर में 2,46,369, मावली में 2,57,997, वल्लभनगर में 2,64,696 और सलूम्बर विधानसभा में 2,95,149 मतदाता है. राजनीतिक पार्टियों वोटिंग के लिए एरिया के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र के वोटर्स को सबसे ज्यादा साधने का प्रयास करती है. वहीं आयुवर्ग की बात करें तो युवाओं को सबसे ज्यादा रिझाती है. ऐसे में उदयपुर की आयु वर्ग के हिसाब से वोटर्स को देखा जाए तो सबसे ज्यादा 30 से 39 साल के वोटर्स की सबसे ज्यादा संख्या है. इसमें 5.15 लाख वोटर्स हैं, जो सरकार बनाने और हटाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

 

उम्र के अनुसार जानिए मतदाताओं की संख्या

 


  • 18-19 साल के 87674 वोटर्स हैं.

  • 20-29 साल के 508079 वोटर्स हैं.

  • 40-49 साल के 330497 वोटर्स हैं.

  • 50-59 साल के 331797 वोटर्स हैं.

  • 60-69 साल के 231445 वोटर्स हैं.

  • 70-79 साल के 123857 वोटर्स हैं.

  • 80-89 साल के 47242 वोटर्स हैं.

  • 90-99 साल के 11485 वोटर्स हैं.

  • 100-109 साल के 1093 वोटर्स हैं.

  • 110-119 साल के 57 वोटर्स हैं.

  • 120 से अधिक 9 वोटर्स हैं.