Rajasthan Election 2023: राजस्थान में चल रहे चुनावी दंगल के लिए आज बेहद ही खास दिन है. आज प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है. इस दौरान आम जनता के साथ ही अलग-अलग पार्टियों के नेता भी मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी वोट डाला. वहीं मतदान करने के बाद टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि राज्य में जोरदार वोटिंग चल रही है. साथ ही सबसे अच्छी बात यह है कि पूरे राज्य में शांति से वोटिंग हो रही है.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट का ने आगे कहा, 'पिछले 10 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. लोग बेरोजगारी और महंगाई देख रहे हैं. लोग बदलाव चाहते हैं. इससे इस बार कांग्रेस को फायदा होगा.' वहीं वोटिंग के बाद उनका क्या प्लान है और वो चुनावी भाग-दौड़ की थकावट कैसे उतारेंगे? इस सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, "बहुत दिनों से अच्छी नींद नहीं ले पाया हूं, तो वोटिंग पूरी होने के बाद अपनी नींद पूरी करूंगा." वहीं वीकैंड पर फिल्म देखने को लेकर सचिन पायलट ने कहा, "पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त." वहीं सचिन पायलट ने आगे कहा कि, इस बार राजस्थान में पिछले तीन दशकों से हर बार सत्ता बदलने का रिवाज टूटने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि इस बार फिर कांग्रेस पार्टी की सरकार बने.
199 सीटों पर हो रहा है मतदान
बता दें कि राजस्थान में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी में माना जा रहा है, जहां इन दोनों पार्टियों के नेताओं का आक्रामक चुनाव प्रचार गुरुवार शाम थम गया था. इसके बाद प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं. करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन 199 सीटों पर 1862 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां मतदाताओं की संख्या 5,25,38,105 है. इनमें 18-30 आयु वर्ग के 1,70,99,334 युवा मतदाता शामिल हैं, जिनमें 18-19 आयु वर्ग के 22,61,008 नए मतदाता शामिल हैं.