Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर जोधपुर (Jodhpur) जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशियों को लेकर संसय से लगभग खत्म हो चुका है. जोधपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों में से बीजेपी नौ सीटों पर अपने प्रत्याशीयों की घोषणा कर चुकी है. वहीं अभी तक कांग्रेस (Congress) ने यहां केवल छह  सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. प्रत्याशियों के चयन में बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामाकंन भरने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.


जोधपुर शहर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मौजूदा विधायक मनीषा पंवार चार नवंबर (शनिवार) को सुबह 10 बजे रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं भारतीय जनता पार्टी की जोधपुर शहर विधानसभा से प्रत्याशी अतुल भंसाली और सूरसागर से देवेंद्र जोशी एक साथ नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन पत्र बनने में अब तेजी दिखाई दे रही है. दरअसल, जोधपुर जिले में शुक्रवार को  नौ उमीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. 


जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने क्या बताया
जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को फलोदी विधानसभा प्रत्याशी पब्बाराम विश्नोई ने दो, लोहावट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विकास ने एक, ओसियां से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने एक, सरदारपुरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी अशरफ खान ने एक,  जोधपुर शहर से निर्दलीय प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने एक और सूरसागर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कमल श्यामवानी ने एक नामांकन पत्र दाखिल दाखिल किया है. 


इसी तरह लूणी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू राम मेघवाल ने एक और कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र बिश्नोई ने एक नामाकंन पत्र दाखिल किए हैं. बता दें शुक्रवार (तीन नवंबर) तक जोधपुर जिले में कुल 15 प्रत्याशीयों ने 17 नामांकन दाखिल किए हैं. इसमें फलोदी जिले की विधानसभा सीट से पांच प्रत्याशियों ने छह, लूणी से दो, फलोदी से एक प्रत्याशी ने तीन, लोहावट से एक, ओसियां से एक, सरदारपुरा से एक, जोधपुर से एक और सूरसागर से दो उमीदवारों नामांकन दाखिल किया है.


Rajasthan Election 2023: नामांकन से पहले वसुंधरा राजे का शक्ति प्रदर्शन, बोलीं- 'राजस्थान का नव निर्माण होगा'