Rajasthan: चुनाव से पहले आमने-सामने आए CM गहलोत और पूर्व CM वसुंधरा राजे, जानें किस मामले में सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
Rajasthan Assembly Elections 2023: वसुंधरा राजे ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर पोस्ट कर लिखा कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार सरकारी और निजी अस्पतालों में हमारी बीजेपी सरकार ने निशुल्क सुविधा दी.
CM Ashok Gehlot Vs Vasundhara Raje: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) से पहले एक बार फिर वर्ल्ड हेल्थ डे पर सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) अपनी-अपनी सरकार की योजनाओं को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. वर्ल्ड हेल्थ डे (World Health Day) पर सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत की स्वास्थ्य संबंधी सरकार की चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल की भामाशाह योजना (Bhamashah Yojana) को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और उस पोस्ट के जरिए बताया कि राइट टू हेल्थ गिग वर्कर्स वेलफेयर फंड, बोर्ड एवं एक्ट वाला देश का पहला राज्य राजस्थान बनाकर हम चिरंजीवी बना रहे हैं. अब प्रदेश में डेजिग्नेटेड निजी अस्पतालों में भी ओपीडी, आईपीडी, जांच, दवा, परिवहन, सलाह, इमरजेंसी इलाज फ्री.
• डेजिग्नेटेड निजी अस्पतालों में जरुरतमंदों के इमरजेंसी इलाज के खर्च का पुनर्भरण सरकार करेगी
• बिना पुलिस रिपोर्ट के इलाज संभव
• दवा और जांच में स्थान चयन का हक
• शिकायत का हक
• डेजिग्नेटेड निजी अस्पतालों को ऑटो अप्रूवल भुगतान
• डेजिग्नेटेड निजी अस्पतालों का चरणबद्ध विस्तार सबको हक से निदान, चिकित्सकों का सम्मान RTH वाला हुआ राजस्थान
क्या कहा वसुंधरा राजे ने
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने वर्ल्ड हेल्थ डे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, राजस्थान के इतिहास में पहली बार सरकारी और निजी अस्पतालों में हमारी बीजेपी की सरकार ने निशुल्क सुविधा दी थी चाहे गरीब हो या निम्न वर्ग. राजस्थान के किसी भी नागरिक को आर्थिक तंगी के चलते इलाज से वंचित ना रहना पड़े.
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमारी बीजेपी सरकार ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कर राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच का नव अध्याय लिखा था. चूंकि 'स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है.'अतः विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैं सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करती हूं. अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम को अपनाएं, पौष्टिक खाएं और उत्तम स्वास्थ्य के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाएं.
कोरोना वायरस की महामारी और वर्तमान समय को देखते हुए स्वास्थ को लेकर जागरूक होना बहुत जरूरी हैं. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से आप तमाम बीमारियों से बचाव कर सकते हैं. बीमारियों का शुरुआत में ही पता लगाया जा सकता है. इससे इलाज करने में आसानी होती हैं. वर्ल्ड हेल्थ डे मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की थी, जिसमे प्रत्येक नागरिक को हेल्थ की समस्या को लेकर जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है. स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के अलावा लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च, दवाओं और सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना इसका उद्देश्य रहता है
गहलोत सरकार पर हमला
सीएम अशोक गहलोत कई सभाओं में संबोधित करते हुए यह आशंका जता चुके हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बदल जाएगी तो प्रदेश की जनता के लिए चल रही सभी योजनाएं बंद हो जाएंगी. सीएम गहलोत अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं के सहारे सरकार को रिपीट करने का दम भी भर रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन में बदलाव के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके समर्थक सक्रिय हो गए हैं. हालांकि अभी उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने मौजूदा गहलोत सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. वसुंधरा राजे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह मजबूत हैं.