Rajasthan Assembly Election: राजस्थान विधानसभा का चुनाव 2023 के आखिर में होने को है. चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वर्ष पहले ही उतर गए हैं. सिरोही के बाद अब आदिवासी अंचल क्षेत्र बांसवाड़ा में पीएम मोदी हुंकार भरेंगे. बीजेपी की नजर 45 लाख की आबादी पर है. सरकार रिपीट करने के लिए सत्ताधारी कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है. राजस्थान की सरकार बनाने में आदिवासी वोटर अहम भूमिका निभाते हैं. विधानसभा की 200 विधानसभा सीटों में से 28 आदिवासियों के लिए रिजर्व है. पीएम मोदी का निशाना राजस्थान के 8 जिलों में रहने वाली अनुसूचित जनजाति की 45.51 लाख जनसंख्या है. अक्टूबर के अंत में पीएम की सभा हो सकती है.
31 अक्टूबर को बांसवाड़ा में पीएम मोदी का दौरा!
पीएम नरेंद्र मोदी की बांसवाड़ा के बेणेश्वर धाम या आदिवासियों के आस्था का केंद्र मानगढ़ में सभा हो सकती है. हालाकिं इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां सभा कर चुके हैं. साथ ही कांग्रेस उदयपुर में राष्ट्रीय चिंतन शिविर भी कर चुकी है. ऐसे में अंदाज लगाया जा सकता है कि दोनों पार्टी आदिवासी वोटरों को लुभाने की जुगत में हैं.
हालांकि आदिवासी वोटरों में पैठ मजबूत करना दोनों पार्टियों के लिए बड़ी चुनौती होगी. बीटीपी और बीपीवीएम अचानक ताकत के साथ उभरकर सामने आई हैं. हाल ही संपन्न हुए छात्रसंघ के चुनाव में बीपीवीएम ने परचम लहराया है. क्षेत्र के करीब 26 कॉलेज में बीपीवीएम को जीत मिली है. छात्रसंघ चुनाव में युवाओं की एकजुटता नजर आई थी. ऐसे में युवाओं का रुख पार्टी की तरफ मोड़ना कांग्रेस बीजेपी दोनों के लिए आसान नहीं होगा.
आदिवासी वोटरों को पाले में करने की कवायद
आदिवासी वोटरों को लुभाने की कवायद बीजेपी ने पहले से शुरू कर दी है. बांसवाड़ा के मानगढ़ में केंद्रीय मंत्री अर्जुन लाल मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया और आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार सभा कर चुके हैं. कांग्रेस के राहुल गांधी बेणेश्वर धाम में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. विश्व आदिवासी दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनता से रूबरू हो चुके हैं.
कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय मानगढ़ में विकास के लिए 45 करोड़ रुपए की घोषणा कर चुके हैं. राजस्थान के रण को जीतने की जुगत में जुटे मोदी, शाह और नड्डा बूथ लेवल पर कनेक्ट हो रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह का जोधपुर में 10 सितंबर को दौरा रहा और ओबीसी सम्मेलन में शामिल हुए थे. अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा 20-21 अक्टूबर को कोटा संभाग के दौरे पर रहेंगे. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी खुद बांसवाड़ा में सभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी जोधपुर में वायु सेना के कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं. बीजेपी बूथ लेवल पर लोगों से कनेक्ट होने की कोशिश कर रही है.
Jaipur: जयपुर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद, शहर को सिग्नल फ्री बनाने की कवायद शुरू
टीएसपी क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या और प्रतिशत
● बांसवाड़ा जिला - 1372999 - 76.38%
● डूंगरपुर जिला - 983437 - 70.82%
● प्रतापगढ़ - 550427 - 63.42%
● उदयपुर जिला - 1378012 - 69.21%
● सिरोही - 191202 - 59.74%
● राजसमन्द - 13955 - 56.64%
● चित्तौड़गढ़ - 14533 - 68.31%
● पाली - 47352 - 89.75%
*(नोट - जनसंख्या प्रतिशत टीएसपी घोषित क्षेत्र में रहने वाली कुल जनसंख्या का है ना कि पूरे जिले का)*