Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान की 200 विधानसभा में से 199 विधानसभा सहित कोटा संभाग की 17 विधानसभा पर आज यानी गुरुवार (23 नवंबर) की शाम छह से बजे प्रचार का शोर थम जाएगा. ढोल, डीजे, शोर शराबा थम जाने से प्रत्याशी मतदान को लेकर रणनीति तैयार करेंगे और डोर-टू-डोर जाएंगे और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. अपने पक्ष में माहौल बनाने का अंतिम दिन पूरजोर प्रयास किया जाएगा और आज पूरी ताकत झौंक दी जाएगी.


आज प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता सभाओं, रैलियों और रोड शो से मतदाताओं को रिझाने पर जोर लगाएंगे. इसके लिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. वार रूप से भी संदेशों को प्रसारित किया जा रहा है और समाजों के प्रतिनिधियों की भी बैठके हो रही है, उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है. कोटा जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला है. अन्य दलों व निर्दलीय भी मैदान में है, जिन्होंने मुश्किलें बढा दी हैं.


सिए शिवराज सिंह चौहान करेंगे रोड शो
  
कोटा में स्टार प्रचारकों का आना जारी है, पीपल्दा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम गोचर के समर्थन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विजय संकल्प नाम से रोड शो करेंगे. इस सीट पर धाकड समाज के वोटर्स अधिक हैं, जिसके चलते शिवराज सिंह को यहां बुलाया गया है, यहां कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है और इस बार यह मुकाबला बेहद कडा बताया जा रहा है. वहीं शिवराज सिंह चौहान रामगंजमंडी विधानसभा में मदन दिलावर के पक्ष में सभा को सम्बोधित करेंगे. 


आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार प्रसार बंद कर दिया जाएगा. इसलिए आज यानी 23 नवंबर की शाम छह बजे राजस्थान में चुनाव प्रचार थम जाएगा लेकिन प्रत्याशी चुनावी प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर सकते हैं. प्रत्याशी जनता से मिल सकते हैं लेकिन वह शोर गुल नहीं कर सकते हैं. बिनी ढोल बाजा के वह जनता से घर घर जा कर अपने लिए वोट मांग सकते हैं. ऐसे में प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज नेता चुनावी सभा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन नेता जनता को संबोधित कर रहे हैं. क्योंकि आज आज छङ बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: 'यह हमारा घोषणा पत्र है, जब...', '7 गारंटी' की मिस कॉल अलर्ट रोकने पर क्या बोले सीएम अशोक गहलोत?