Rajasthan: सीएम गहलोत ने BJP- RSS पर लगाया छुआछूत को बढ़ावा देने का आरोप, बोले- 'दलितों को लगाएंगे...'
CM Ashok Gehlot: बारां जिले में सीएम अशोक गहलोत सामूहिक शादी कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी और आरएसएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उन्हें धर्म से ऊपर उठकर कुछ वास्तविक काम करना चाहिए.
Baran: राजस्थान विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) में कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश के बारां जिले (Baran District) में शुक्रवार (26 मई) को एक कार्यक्रम बीजेपी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस पर समाज में छुआछूत को बढ़ावा देने का काम करती हैं. उन्होंने बीजेप और आरएसएस से सवाल किया कि क्या वे देश के दलितों को गले लगाएंगे?
सीएम अशोक गहलोत ने बारां जिले में हिंदू समुदाय के 2 हजार 111 और मुस्लिम समुदाय के 111 जोड़ों सहित कुल 2 हजार 222 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस देश के लोगों के बीच मतभेद पैदा करते हैं और छुआछूत को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने इस दौरान आगे कहा कि, 'वे (बीजेपी- आरएसएस) हिंदू धर्म की बात करते हैं और वे सभी हिंदू हैं, लेकिन उन्हें धर्म से ऊपर उठकर कुछ वास्तविक काम करना चाहिए.'
क्या आप दलितों को गले लगाएंगे- अशोक गहलोत
जाति के आधार पर छूआछूता का दावा करने वाले सीए अशोक गहलोत ने कहा कि, 'छुआछूत गांवों के साथ- साथ शहरी क्षेत्रों में अब भी व्याप्त है. निम्न वर्गों के साथ भेदभाव होता है और हर कोई इसे जानता है.' उन्होंने ने कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दलितों के कल्याण के लिए अपनी अल्पकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं का खुलासा करना चाहिए. सीएम गहलोत केंद्र की बीजेपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि, 'दलितों की देखभाल कौन कर रहा है? आप (बीजेपी- आरएसएस) उनके लिए क्या कर रहे हैं? क्या आप दलितों को गले लगाएंगे? उन्हें इन सवालों के जवाब देने चाहिए, क्योंकि वे केंद्र में सत्ता में हैं.'
विशेष कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे थे सीएम गहलोत
कोटा संभाग के बारां में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन शामिल होने सीएम गहलोत यहां पहुंचे थे. इस भव्य कार्यक्रम में जैन तीर्थ के सामने श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित सर्वधर्म नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन इतिहास रच गया. यहां 2222 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. इस ऐतिहासिक आयोजन को गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की टीम द्वारा भी देखा और 'गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड' का प्रमाण पत्र सौंपा. प्रमोद भाया ने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कहा कि यह संस्थान निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले कार्यकतार्ओं की मेहनत का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: Harihar Arya Story: 3 फीट के हरिहर आर्य ने अब तक पांच हजार गायों को बचाया, 40 परिवारों की कराई हिंदू धर्म में वापसी