Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है. चुनाव से पहले नेताओं के दौरे व सभाएं हो रही हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक मोहन प्रकाश राजाखेड़ा एक दिन के दौरे पर जोधपुर में है. इस दौरान वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए उन्होंने दावा किया कि 2023 में हमारी कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. हमारी पार्टी में किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है. बीजेपी अपने परिवार को देखे.
राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश बोले राजस्थान की जनता अबकी बार चुनाव करेगी. एक तरफ वह सरकार है जो लोगों की तकलीफों को बढ़ाती है, पिछले 9 सालों में जो सरकार जनता की तकलीफ बढ़ रही है. यह मोदी सरकार की नीतियों के कारण हो रहा है. महंगाई, बेरोजगारी, नोटबंदी, तीन काले कानून, ये तमाम तकलीफे जनता को केन्द्र सरकार दे रही है. वहीं राजस्थान सरकार फ्री इलाज, 500 रुपये में सिलेंडर, पेंशन (OPS) वृद्धावस्था पेंशन जैसी सुविधा गहलोत सरकार दे रही है. सीएम अशोक गहलोत सरकार ने शिक्षा सामाजिक सुरक्षा, मुफ्त इलाज को लेकर देश को एक ऐसा मॉडल दिया है. जनता इस मॉडल पर मोहर लगाएगी.
'इसलिए हमारी सरकार रिपीट होगी'
हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह हर सप्ताह राजस्थान आए क्योंकि जब भी नरेंद्र मोदी का चेहरा राजस्थान का किसान देखेगा तो उसको वो तीन काले कानून याद आएंगे. किसानों की शहादत याद आएगी. जब महिलाएं देखेगी तो उनको महंगाई नजर आएगी. जब नौजवान देखेगा तो उसे बेरोजगारी नजर आएगी. कर्मचारी देखेगा तो उसकी पेंशन याद आएगी. वहीं अशोक गहलोत का चेहरा देखेगा तो फ्री इलाज, 500 रुपये में सिलेंडर, फ्री मोबाइल याद आएगी. सही मायने में देखा जाए तो केंद्र की बीजेपी की सरकार का विरोध यहां ज्यादा है. हमारी सरकार की विरोध ना के बराबर है. इसलिए हमारी सरकार रिपीट होगी.
सरकार के मंत्री विधायक सरकार के विरुद्ध धरने पर बैठ रहे हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहन प्रकाश ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह लोकतंत्र है जनता की आवाज और जनता के सवालों को कोई उठाता है तो उसको आप सही और अलग दृष्टि से देखें. गहलोत सरकार या कांग्रेस सरकार जहां भी है, उसे समस्या को समझने की कोशिश करती है. उसका निस्तारण किया जाता है. वहीं दूसरी ओर आप देखे तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से मिलने में 1 साल का समय लग गया.
'हमने जो गारंटी दी वो पूरी की है'
किसानों के कर्ज माफी पर मोहन प्रकाश ने कहा कि बीजेपी वाले सवाल उठा रहे हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. हमारी जहां कहीं भी सरकार बनी है. हमने जो गारंटी दी वो पूरी की है. जैसे अभी हमारी कर्नाटक में सरकार है. हमने 5 गारंटी दी थी. उसको पूरा किया. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है, वहां जो हमने गारंटी की थी उसको पूरा किया, हमने जो हिमाचल में गारंटी दी थी वो भी हमने पूरी की. BJP वाले राजस्थान के किसानों के कर्ज माफी के बारे में पूछ रहे हैं. मोदी जी आप तो अडानी का कर्ज माफ कर रहे हैं.
'हम जनता की भलाई के लिए काम करते हैं'
हमने तो क्रेडिट सोसाइटी किसानों के कर्ज को माफ कर दिया है. हमारी कोशिश थी कि जो भी राष्ट्रीय कृत बैंक हैं वो भी किसानों का कर्ज माफ कर दे, लेकिन बैंक तो किसानों के कर्ज को नाप कर बैठी है. किसी भी तरह से किसानों का कर्ज माफ करने को तैयार नहीं है. 7 सालों में 26 लाख करोड़ रुपए पूंजीपतियों के माफ किए गए हैं. बैंकों की क्या हालत हो गई है. फर्क है नजरिया का, हम कोशिश करके जनता की भलाई के लिए काम करते हैं. बीजेपी वाले जनता को मुसीबत में डालते हैं.
परिवर्तन केंद्र का शुरू हो चुका है
परिवर्तन यात्रा पर मोहन प्रकाश ने कहा कि परिवर्तन शुरू हो गया है. देखा नहीं अपने यूपी में सब गए थे, कितने हजार से हारा है. 43 हजार से यह कहां जीत रहे हैं. अब परिवर्तन यात्रा केंद्र सरकार के खिलाफ होगी. जब से इंडिया बना है, तब से लोगों में भरोसा पैदा हुआ है. जनता सब देख रही है जनता उनका इंतजाम करेगी 2024 में यह किसी भी कीमत पर नहीं आ रहे हैं. 2023 में राजस्थान में हम फिर से सरकार बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर में ऊंची पहाड़ियों पर आक्रोशित सैकड़ों आदिवासी और पुलिस आमने -सामने, क्या है पूरा मामला?