Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को है. प्रदेशभर में आचार संहिता लागू है. भय मुक्त चुनाव करने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ के जवान चेकिंग प्वाइंट पर आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे हैं. जोधपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मिली सूचना के अनुसार कार्रवाई करते हुए एक कार को चेक किया. उसमें से दो करोड़ रुपए के नकली नोट बरामद किए. एक युवक को हिरासत में लिया गया है. चेकिंग के दौरान 2 करोड़ रुपए के नोटों के बंडल में जब देखा तो सभी नोट नकली थे. सभी नकली नोट 500 रुपये के नोट हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोट और कार जब्त कर लिया है. एक आरोपी को हिरासत में लेकर उससे नोटों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शास्त्री नगर पुलिस थाना इलाके में एक कार से बड़ा अमाउंट लाया जा रहा है. सूचना पर टीम को भेजा तो कार से करीब 2 करोड़ रुपए कैश जब्त किये गए. सभी नोट 500 के थे. सभी नोट एक ही सीरीज के होने के कारण प्राथमिक जांच में करेंसी नकली पाई गई. पूछताछ के बाद 102 में मामला दर्ज कर दो करोड़ के कैश को जब्त कर लिया गया है. कार और कैश के साथ मिले आरोपी हनुमंत को विरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हनुमंत नागौर का रहने वाला है. पूछताछ में उससे मिली सूचना के आधार पर कुछ और लोगों को संदेश के आधार पर पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.
चुनाव से पहले नकली नोट बरामद
डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि इस मामले की जांच में एडीसीपी के नेतृत्व में एसीपी वेस्ट और 5 से 6 पुलिस थाने के SHO को लगाया गया है. एसटी को भी लगाया गया है. ताकि मामले की गहनता से जांच की जा सके. फिलहाल यह नकली नोट कहां से आ रहे थे. इन नकली नोटों का इस्तेमाल किस मकसद के लिए किया गया था. इस बारे में जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब गिनती के दिन बचे हैं. चुनाव लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है.
ओरापी से पूछताछ जारी
वाहन चेकिंग के दौरान 2 करोड़ नकली नोट बरामद किए गए हैं. दरअसल जोधपुर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि एक कार से बड़ा अमाउंट लाया जा रहा है. जिसके बाद प्रशासन ने कमर कस ली और टीम को भेज दिया. जिसके बाद पुलिस ने नोट और कार को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान पता चला कि इसमें कुछ और लोग भी शामिल थे. पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने कुछ और लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी अवाना के खिलाफ महापंचायत, कहा- 'वापस भेजेंगे नोएडा, बीजेपी को...'