Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बड़ी खबर सामने आई है कि मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य या कहे महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया है. बड़ी बात तो यह है कि इन्हीं के पिता महेंद्र सिंह मेवाड़ खुद बीजेपी से रिकॉर्ड मतों से जीत लोकसभा सांसद रह चुके हैं. अब तीन दशक बाद उनके पुत्र विश्वराज सिंह की एंट्री हुई है. इस खबर से पूरे मेवाड़ में चर्चाओं का दौर चल रहा है. अब जानते हैं कौन है विश्वराज सिंह मेवाड़.

 

महाराणा भगवत सिंह के पौत्र, जो परिवार के साथ मुंबई रहते हैं
महाराणा भगवत सिंह मेवाड़ के दो पुत्र महेंद्र और अरविंद सिंह मेवाड़ हैं. महेंद्र सिंह मेवाड़ के पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ है. महेंद्र सिंह मेवाड़ का निवासी स्थान उदयपुर शहर के बीच समौर बाग में हैं. वर्षों से समौर बाग स्थिति महल में रह रहे हैं. वहीं विश्वराज सिंह मेवाड़ मुंबई में स्थिति मेवाड़ हाउस ने अपने परिवार के साथ रहते हैं. विश्वराज सिंह मेवाड़ ने अजमेर से स्कूलिंग की और इसके बाद मुंबई चले गए और वहीं पर कॉलेज शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद वहीं शिफ्ट हो गए. वह उदयपुर आते रहते हैं.

 

राजनीतिक जीवन
विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजनीतिक जीवन शुरू हुआ है लेकिन परिवार में पिता ही राजनीति से जुड़े रहे हैं. वह सांसद बने दरअसल महेंद्र सिंह मेवाड़ वर्ष 1989 में चित्तौड़गढ़ लोकसभ सीट से भाजपा की तरफ से चुनाव में खड़े हुए थे. उन्होंने रिकॉर्ड करीब 1.90 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. हालाकि बाद ने उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और चुनाव में खड़े हुए जिससे उनको हार का सामना करना पड़ा. अब विश्वराज सिंह मेवाड़ ने पार्टी ज्वाइन की है तो पूरी संभावना है कि वह मेवाड़ में आ सकते हैं.