Rajasthan Assembly Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार (3 दिसंबर) को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी और सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी. वाणी मोहन, चंद्रप्रकाश वर्मा, दीपांकर चौधरी, अभिजीत बरुआ, लता शरणागत, संतोष दास, रमेश कल्शाड और जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए संपन्न हुए मतदान की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर तथा 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की.  


जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने बताया कि तिलक नगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में रविवार को प्रातः 8 बजे निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी तथा कड़ी सुरक्षा और चाकचौबन्द व्यवस्थाओं के साथ मतगणना प्रारंभ की गई. सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित कक्षों में सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की गई. इसके पश्चात ईवीएम से गणना की गई.


भीलवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी 


भीलवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार कोठारी विजयी रहे. कोठारी ने बीजेपी के 15 सालों से बने तिलिस्मी किले को धराशाई करते हुए विचार मंच के  कोठारी ने 70 हजार 95 मत प्राप्त करते हुए कांग्रेस के ओम प्रकाश नराणीवाल को 59 हजार 317 मत और बीजेपी के प्रत्याशी विठ्ठल शंकर अवस्थी को तीसरे स्थान पर धकेलते हुए 55 हजार 625 मत पर सिमट कर रख दिया और विजय श्री प्राप्त की .  


शाहपुरा और सहाड़ा में किसने मारी बाजी?


शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी लालाराम बैरवा विजयी रहें. जिन्हें 1 लाख 135 मत मिले. कांग्रेस के नरेंद्र कुमार रेगर को 40 हजार 837 मत मिले लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चन्द्र मेघवाल को तीसरे स्थान पर छोड़ते हुए 34 हजार 783 मत पर रोक दिया. सहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी लादूलाल पितलिया 1 लाख 17 हजार 203 मत प्राप्त कर विजयी रहें. कांग्रेस के प्रत्याशी राजेन्द्र त्रिवेदी को 54 हजार 684 मत मिले. भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की सहाड़ा विधानसभा सीट पर जीत का दायरा सबसे बड़ा दायरा रहा है. यहां पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पितलिया के समर्थन में रोड शो किया था. 


समाज ने नहीं दिया धनराज गुजर्र का साथ 


आसींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी जब्बर सिंह सांखला 74 हजार 586 मत प्राप्त कर विजयी रहें. कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रत्याशी हगामीलाल मेवाड़ा को 73 हजार 60 मत तथा आरएलटीपी के धनराज गुर्जर को 56 हजार 904 मत मिले कांग्रेस की राह में नानू राम भील एक चीन की दीवार बनकर खड़ा हो गए और मेवाड़ा के बढ़ते कदम को रोक दिए. वहीं बीजेपी से बागी होकर आरएलपी का दामन थाम कर मैदान में उतरे धनराज गुर्जर का साथ समाज ने भी पूरा नहीं दिया.


यहां डूब गई कांग्रेस की नाव


मांडल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र की हॉट सीट भी है और राजस्थान में रिवाज या राज बदलने की अहम कड़ी बनी हुई थी, लेकिन बीजेपी ने आठ बार के पूर्व प्रत्याशी मंत्री कालू लाल गुर्जर के स्थान पर पूर्व बागी उदय लाल भडाणा को राजस्व मंत्री रामलाल जाट के सामने मैदान में उतारा था. बीजेपी के प्रत्याशी उदयलाल भडाणा ने क्षेत्र में हिंदुत्व का कार्ड खेलते हुए 35 कॉम का नारा दे दिया, जो की बिना किसी स्टार प्रचारक के भी उदय लाल भडाणा के पक्ष में 1 लाख 26 हजार 291 मत प्राप्त कर विजयी रहें. कांग्रेस के रामलाल जाट को 90 हजार 413 मत मिले, जो की जिले की दूसरे स्थान की सबसे बड़ी हार बनाकर सामने आई है. वैसे इस बार मांडल विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की बाड़ सी आ गई थी, लेकिन बजरी माफिया और एक समुदाय की तरफ झुकाव के चलते कांग्रेस की नैया डूब गई.


कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर को मिली हार


जहाजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी गोपीचंद मीणा 96 हजार 933 मत प्राप्त कर विजयी रहें. कांग्रेस के धीरज गुर्जर के पक्ष में प्रियंका गांधी ने एक सभा भी की थी और माहौल भी तैयार किया था, लेकिन मोदी-योगी के साथ राजे की सभा ने सारा पासा पलट कर रख दिया और धीरज गुर्जर के पक्ष में 96 हजार 353 मत ही पड़े और 580 वोटो से पिछड़कर हार का मुंह देखना पड़ा. माण्डलगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी गोपाल लाल शर्मा 93 हजार 119 मत प्राप्त कर विजयी रहें. कांग्रेस के विवेक धाकड़ को 84 हजार 925 मत ही प्राप्त हुए . मतगणना के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट, सीईओ जिला परिषद श्री मोहनलाल खटनावलिया, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव श्री अभिषेक खन्ना, यूआईटी ओएसडी श्री ताहिर खान सहित जिले के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहें. (सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: एमपी में करारी हार पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, कांग्रेस पर साधी चुप्पी, बसपा के साथ गठबंधन पर किया बड़ा दावा