Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान के कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 11 तो कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की है. कोटा संभाग में बीजेपी को साल 2018 के मुकाबले एक सीट का इजाफा हुआ है, लेकिन कई दिग्गज हारे तो नए चेहरों ने कमाल कर दिया. कोटा संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोर्चा संभाल रखा था और झालावाड बारां लोकसभा में आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 7 पर कब्जा किया. कोटा बूंदी लोकसभा की 8 विधानसभा में बीजेपी ने 4 सीटे जीती हैं, जबकी चार सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा.


कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों की बात करें, तो कोटा उत्तर विधानसभा से कांग्रेस के शांति धारीवाल ने बीजेपी के प्रहलाद गुंजल को 2486 वोटों से हराया. कोटा दक्षिण से बीजेपी के संदीप शर्मा ने राखी गौतम को 11962 वोटों से हराया. लाडपुरा से बीजेपी की कल्पना देवी ने कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को 25522 वोटों से हराया. पीपल्दा से कांग्रेस के चेतन पटेल ने बीजेपी के प्रेम गोचर को 21005 वोटों से हराया. कोटा के सांगोद सीट से बीजेपी के हीरालाल नागर ने कांग्रेस के भानु प्रताप सिंह को 25623 से हराया. रामगंज मंडी विधानसभा से बीजेपी के मदन दिलावर ने कांग्रेस के महेंद्र राजोरिया को 18422 वोटों से हराया.


बूंदी की सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
इसी तरह बूंदी जिले की हिंडोली विधानसभा में कांग्रेस के अशोक चांदना ने प्रभुलाल सैनी को 45004 वोटों से हराया. इसी तरह केशवराय पाटन में कांग्रेस के सीएल प्रेमी ने बीजेपी की चन्द्रकांता मेघवाल को 17087 वोटों से हराया. बूंदी से कांग्रेस के हरिमोहन शर्मा ने बीजेपी के अशोक डोगरा को 18814 वोटों से हराया. 


बारां के सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा
कोटा संभाग के बारां जिले के अंता विधानसभा से खनन और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को बीजेपी के कंवर लाल मीणा ने 5861 वोटों से हराया. किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के ललित मीणा ने कांग्रेस की निर्मला सहरिया को 22281 वोटों से हराया. बारां विधानसभा सीट से बीजेपी के राधेश्याम बैरवा ने कांग्रेस के पानाचंद मेघवाल को हराया. छबडा विधानसभा से बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी ने कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ को 5108 वोटों से हराया. 


बीजेपी को एक सीट का नुकसान 
इसी तरह झालावाड जिले में बीजेपी प्रत्याशी वसुंधरा राजे सिंधिया ने कांग्रेस के रामलाल को 53193 वोटों से हराया. डग विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी कालूराम ने कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम को 22261 वोटों से हराया. मनोहर थाना विधानसभा में बीजेपी के गोविंद प्रसाद ने निर्दलीय कैलाश चंद को 24865 वोटों से हराया. यहां कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही. वहीं खानपुर विधानसभा से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर ने बीजेपी के नरेन्द्र नागर को हराया. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election Result 2023: सरदापुरा सीट से जीते अशोक गहलोत, लगातार छठी बार मारी बाजी