Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो चुकी है. ईवीएम में कैद 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होने वाला है. एक तरफ वोटों की गिनती हो रही है तो दूसरी तरफ सियासी दिग्गजों की धड़कने बढ़ती जा रही है. इसी बीच इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार सुबह 9 बजे तक जो आंकड़े दिखा रहे है उसके अनुसार 1-1 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस आगे है.
प्रदेश में 36 मतगणना केंद्रों पर चल रही वोटों की गिनती
आपको बता दें कि राजस्थान के 33 जिला मुख्यालयों में 36 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती जारी है. जयपुर, जोधपुर और नागौर में जहां 2-2 मतगणना केंद्र बनाए गए है वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में एक-एक मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती हो रही है. मतगणना के लिए 1121 सहायक निर्वाचन अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
आज विजय जुलूस नहीं निकाल सकेंगे जीते हुए प्रत्याशी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, प्र्रदेश के जिलों में जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लगाई हुई है. ये आदर्श आचार संहिता 5 दिसंबर तक लागू रहने वाली है. जिसकी वजह से 5 दिसंबर तक विजय जूलूस नहीं निकाले जा सकते है. लेकिन फिर भी कोई जीता हुआ प्रत्याशी ऐसा करता है तो उसपर कानून कार्रवाई की जा सकती है.
सोमवार को होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
वहीं राजस्थान विधनासभा चुनाव की मतगणना से पहले कांग्रेस आलाकमान की तरफ से चुनाव में जो जीत हासिल करे उन विधायको को जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया है. सोमवार की दोपहर को विधायक दल की बैठक होनी है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply
https://bit.ly/ekbabplbanhin