Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का पहला रुझान, बीजेपी ने बनाई बढ़त, इतनी सीटों से आगे
Rajasthan Election 2023: राजस्थान में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. वहीं पहला जो सामने आया है उसके अनुसार बीजेपी ने 57 और कांग्रेस पर 46 सीटों पर बढ़त बनाई है.
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियों की दिलों की धड़कनें बढ़ गई है. आज 1862 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. राज्य के 199 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 33 जिला मुख्यालयों के 36 मतगणना केंद्रों वोटों की गिनती चल रही है. आपको बता दें कि जयपुर, जोधपुर और नागौर में 2-2 मतगणना केंद्रों पर गिनती चल रही है तो वहीं बाकि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मतगणना केंद्रों पर मतगणना हो रही है.
राज बदलेगा या रिवाज आज होगा फैसला
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर 1862 उम्मीदवार अपना के भाग्य आजमा रहे है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. इस बार के चुनाव को राज और रिवाज बदलने की लड़ाई ने और दिलचस्प बना दिया है. क्योंकि राजस्थान में कुछ दशकों से ऐसे ही चलता आया है कि हर विधानसभा चुनाव में सरकार बदल जाती है. एक बार बीजेपी तो एक बार कांग्रेस आती है. एक तरफ बीजेपी इस रिवाज से उम्मीद लगाए बैठी है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस बार रिवाज बदलने के लिए पूरा जोर लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि दोबारा उनकी ही सरकार बनेगी. चुनावों के बाद हुए कई चैनलों के एग्जिट पोल में कहीं बीजेपी को बढ़त मिलने की भविष्यवाणी हुई है तो कहीं एग्जिट पोल ने कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राजस्थान में मतगणना को देखते हुए केन्द्रीय पुलिस बलों की 40 कंपनियां ईवीएम की सुरक्षा के अलावा आरएसी की 36 कंपनियां मतगणना केंद्रों पर तैनात की गई है. इसके साथ ही आरएएसी की 99 कंपनियों को विभिन्न जिलों में कानून व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है. आपको बता दें कि इस बार 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में 75.45 प्रतिशत वोटिंग हुई है.