CM Yogi Adityanath Campaign in Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सीटों पर प्रचार किया था. कई सीटों पर उन्होंने रैली भी की थी. अब परिणाम के दिन उन सीटों का लेखा-जोखा देखा जा रहा है. 20, 21 और 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार राजस्थान की कई जगहों पर दौरा कर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया. चुनावी संग्राम के समय सीए योगी ने राजस्थान के जयपुर की आमेर, झोटवाड़ा, दौसा की लालसोट, अलवर, सीकर का दौरा प्रचार किया.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 20 नवंबर को जिन सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, उनमें से सीकर विधानसभा सीट भी शामिल है. सीकर विधानसभा सीट पर सीएम योगी के प्रचार का भी कोई असर नहीं हुआ, यहां से बीजेपी प्रत्याशी रतनलाल जलधारी 30 हजार 38 वोटों से चुनाव हार गए हैं. उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र पारीक ने हराया. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आमेर सीट से चुनाव हार गए हैं. यहां पर कांग्रेस को जीत मिली है.
सतीश पूनिया चुनाव हारे
आमेर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सतीश पूनिया के समर्थन में चुनाव प्रचार किया था. अलवर में बीजेपी के संजय शर्मा चुनाव जीत गए हैं. संजय के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था. वहीं, अलवर ग्रामीण में कांग्रेस के टिकाराम जूली जीत गए, लेकिन बीजेपी के जयराम जाटव चुनाव हार गए हैं. झोटवाड़ा में बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 55 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत गए है. यहां पर भी योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार किया था.
21 नवंबर को इन सीटों प्रचार
भरतपुर जिले की नगर विधान सीट पर योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के जवाहर सिंह बेढ़म के लिए प्रचार किया था, जो 1531 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. भरतपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने पांच पर जीत दर्ज की है. डूंगरपुर जिले में विधान सभा की कुल 4 सीटें हैं, जिसमें से बीजेपी की एक सीट पर जीत हुई है. तीन पर अन्य दलों को जीत मिली है. चित्तौड़गढ़ जिले में सीएम योगी ने प्रचार किया था, जिसमें से चित्तौड़गढ़ में बीजेपी की जमानत जब्त हो गई है.
भीलवाड़ा के शाहपुरा में भी बीजेपी के प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रचार-प्रसार किया था. जिस पर बीजेपी के लाला राम बैरवा को जीत मिली है. उदयपुर जिले में कुल 8 सीटें हैं, जिनमें से 6 पर बीजेपी की जीत हुई है. मावली में कांग्रेस को जीत मिली है. वल्लभनगर में बीजेपी को जीत मिली है.
22 नवंबर को इन सीटों प्रचार
योगी आदित्यनाथ ने जोधपुर में जनसभा की थी. जोधपुर सीट पर बीजेपी के अतुल भंसाली को जीत है. नोखा में कांग्रेस की सुशीला डूडी चुनाव जीत गई है. डीडवाना में बीजेपी के जीतेन्द्र की हार हो गई है. रतनगढ़ में पूसाराम गोदारा को जीत मिली है. बीजेपी के अभिनेष महर्षि को हार मिली है. अलवर की तिजारा विधान सभा सीट पर बीजेपी के बाबा बालक नाथ यादव को जीत मिली है.
ये भी पढ़ें: