Rajasthan assembly election results 2023: राजस्थान में हर पांच साल के बाद राज बदलने का रिवाज बरकरार रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की सत्ता को पलटते हुए 115 सीटों पर बंपर जीत दर्ज की है. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस को सिर्फ 69 सीटें ही मिल सकीं. बीजेपी ने सूबे में भले ही बड़ी जीत हासिल की हो, लेकिन कई सीटों पर पार्टी को ऐसा झटका लगा, जिसने न सिर्फ बीजेपी बल्कि उनके विरोधियों को भी हैरान कर दिया. ऐसी ही एक सीट अलवर जिले की किशनगढ़ भी रही, जहां बीजेपी ने सांसद भागीरथ चौधरी को चुनावी रण में उतारा.
बीजेपी के बागी ने बीजेपी के सांसद को हराया चुनाव
भागीरथ चौधरी न सिर्फ इस सीट से चुनाव हारे बल्कि वो दूसरे नंबर पर भी न आ पाए. उनसे ज्यादा वोट निर्दलीय ताल ठोकने वाले सुरेश टाक को मिले. वहीं इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार रहे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विकास चौधरी. रोचक बात ये है कि विकास चौधरी नामांक दाखिल करने के ठीक दो दिन पहले ही बीजेपी से बगावत कर के कांग्रेस में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया और बीजेपी को ही हार का स्वाद चखा दिया.
जीत तो दूर दूसरे नंबर पर भी नहीं आ पाए सांसद जी
विकास चौधरी को किशनगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 83,645 वोट मिले. उन्होंने 3620 वोट से निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश टाक को हराया, जो कि किशनगढ़ विधानसभा सीट पर 80,025 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. तीसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी रहे, जिन्हें 37,534 वोट मिले.
बीजेपी ने 7 सांसदों को दिया टिकट, 4 जीते, 3 हारे
भारतीय जनता पार्टी ने नई परंपरा शुरू करते हुए राजस्थान के सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार दिया था. सात में से बीजेपी के चार सांसद ही जीत दर्ज कर सके और तीन को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के जीतने वाले सांसदों में तिजारा से बाबा बालकनाथ, सावाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा, विद्याधर नगर से दीया कुमारी और झोटावाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का नाम शामिल है. वहीं हारने वालों में किशनगढ़ के भागीरथ चौधरी के अलावा मंडावा के नरेंद्र खीचड़ और सांचौर के देवजी पटेल का नाम है.