Rajasthan Election Result 2023: जयपुर की 19 सीटों का क्या रहा हाल, किसकी जीत, किसकी हार? जानें सबकुछ
Rajasthan Assembly Election Results: राजस्थान के जयपुर विधानसभा के 19 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का टक्कर रहा. ऐसे में आइए जानते हैं इस 19 सीटों पर किसकी जीत और किसकी हार हुई.
Rajasthan Assembly Election Results 2023: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज यानी रविवार (3 दिसंबर) को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव की मतगणना किया गया. वहीं सुबह से शुरू हुई मतगणना के दौरान मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन कर रही बीजेपी अब तीन राज्यों में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर चुकी है. इन तीन राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने वाली है. बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जीत का माहौल है. देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता इस जीत का जश्न मना रहे हैं. बीजेपी ने राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार को मात देकर अपनी जीत का परचम लहरा चुकी है.
बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन राज्यों में जबरदस्त जीत हासिल की है. राजस्थान में कांग्रेस की हार हो गई है. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. प्रदेश में बीजेपी ने 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत से साथ ही बीजेपी का मनोबल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर काफी बढ़ गया है. क्योंकि इन पांच राज्यों में हुए चुनाव को लोकसभा के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था. जबकि चार राज्यों में हुआ मतगणा के बाद आज बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत का परचम लहरा चुकी है. तो वहीं मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल यानी 4 दिसंबर को है. ऐसे में आइए जानते हैं कि जयपुर की 19 सीटों का क्या रहा. इन सीटों पर किसकी जीत और किसकी हार हुई.
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के परिणाम
दूदू से बेजेपी के प्रेमचन्द बैरवा विजयी
विद्याधर नगर से बीजेपी की दीया कुमारी विजयी
झोटवाड़ा से बीजेपी के राज्यवर्धन राठौड़ विजयी
सिविल लाइन से बीजेपी के गोपाल शर्मा विजयी
हवामहल से बीजेपी के बाल मुकुंदाचार्य विजयी
सांगानेर से बीजेपी के भजनलाल शर्मा विजयी
मालवीय नगर से बीजेपी के कालीचरण विजयी
चाकसू से बीजेपी के रामावतार बैरवा विजयी
बगरू से बीजेपी के कैलाश वर्मा विजयी
विराट नगर से बीजेपी के कुलदीप धनकड़ विजयी
जमवारामगढ़ से बीजेपी के महेंद्रपाल मीणा विजयी
कोठपुटली से बीजेपी के हंसराज पटेल गुर्जर विजयो
आदर्श नगर से कांग्रेस के रफीक खान विजयी
आमेर से कांग्रेस के प्रशांत शर्मा विजयी
चौमू से कांग्रेस की शिखा मील बराला विजयी
किशनपोल से कांग्रेस के अमीन कागजी विजयी
बस्सी से कांग्रेस के लक्ष्मण मीना विजयी
शाहपुरा से कांग्रेस के मनीष यादव विजयी
फुलेरा से कांग्रेस के विद्याधर चौधरी विजयी
राजस्थान के जयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिली. हालांकि जयपुर के 19 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस ने सात सीटों पर जीत दर्ज की है. तो वहीं 2018 विधानसभा चुनाव में जयपुर विधानसभा के 19 सीटों में से बीजेपी को 6 मिली थी तो वहीं कांग्रेस को 19 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी.