Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में अगले सीएम के नाम पर बीजेपी में मंथन, जयपुर से लेकर दिल्ली तक बढ़ी हलचल
Rajasthan Election Result 2023: राजस्थान में बीजेपी की शानदार जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो चुका है. नवनिर्वाचित विधायक एक ही रात में कई बड़े नेताओं से मिल चुके हैं.
Rajasthan Election Result 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत दर्ज किया है. बीजेपी ने बहुमत के जरुरी लिए आंकड़ों को पार कर लिया है और अब राजस्थान में मुख्यमंत्री नाम को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं. इसके लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है. सूत्रों के अनुसार बुधवार या गुरुवार को राजधानी जयपुर में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है. जिसे लेकर जोरशोर से तैयारी चल रही है. इसके लिए जयपुर से दिल्ली तक दौड़ शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री के दौड़ में शामिल कई नेताओं ने जयपुर में अपनी-अपनी ताकत दिखानी शुरू कर दी है. इसलिए इसकी चर्चा दिल्ली तक हो रही है. सूत्र बता रहे हैं कि जयपुर में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी. मंगलवार (5 दिसंबर) शाम तक पर्यवेक्षक को दिल्ली से जयपुर भेज दिए जाने की चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री को लेकर एक फार्मूला भी तय किया गया है. उसके लिए पूरी तैयारी भी हो गई है.
सीटें और विधायकों का गणित
राजस्थान में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज किया है, हालांकि सीटें पार्टी के अनुमान से कम आई हैं. राजस्थान में बीजेपी के 115 विधायकों ने जीत दर्ज की है, वहीं चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनावी रण में उतरने वाले नेताओं ने भी जीत हासिल की है. बागी को मिलाकर बीजेपी के पास ये आंकड़ा 122 तक पहुंच जाता है. कल कई विधायकों ने रात में कई नेताओं से मुलाकात की है. एक ही दिन में कई दिग्गज नेताओं के यहां नव नियुक्त विधायकों ने हाजिरी लगाई है. उन्हें दिल्ली से संदेश भी दिये जा चुके है. मगर, उन्हें कई नेताओं के यहां जाना पड़ा. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसी गुणा-गणित में लगा हुआ है. सारी संभावित बातों पर पार्टी की नजर बनी हुई है.
बीजेपी राजस्थान में अपना सकती है ये फॉर्मूला
राजस्थान में इस बार बीजेपी कई फार्मूले पर काम कर रही है. मगर, एक फार्मूला ऐसा भी है जो यहां पर पहली बार लागू किये जाने की संभावना है. सूत्र बता रहे हैं कि राजस्थान में इस बार दो ओबीसी पुरुष और एक सामान्य वर्ग की महिला को सरकार में लिया जाएगा. जिसमें एक या दो डिप्टी सीएम को रखे जाने की तैयारी है. यूपी मॉडल को यहां भी लागू किये जाने की तैयारी है. क्योंकि, इसी मॉडल के जरिये यूपी में योगी सरकार रिपीट हो पाई है. कुछ बड़े चेहरे जो चुनाव हार गए हैं, उन्हें भी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी इस बार सरकार में उन प्रमुख जातियों के नेताओं को साधने की तैयारी में है, जो यहां पर लोक सभा चुनाव में अपना बड़ा असर डाल सकेंगे.
ये भी पढ़ें: