Rajasthan Election 2023: राजस्थान की 150 सीटों पर लड़ने का मन बना रही RLP, गठबंधन पर क्या बोले पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल?
Hanuman Beniwal: भीलवाड़ा दौरे पर आए सांसद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की शह के बिना पेपर लीक असंभव है. उन्होंने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को फ्लॉप बताया.

Rajasthan Assembly Election 2023: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) अकेले दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से गठबंधन को खारिज कर दिया है. भीलवाड़ा (Bhilwara) दौरे पर आए हनुमान बेनीवाल ने संकेत दिया कि गठबंधन कांग्रेस और बीजेपी के खिलाफ लड़नेवाली पार्टियों से होगा. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में मोदी सरकार और प्रदेश में गहलोत सरकार से लड़ रहे हैं. देश के किसानों का नेतृत्व पंजाब ने किया. देश के जवानों का नेतृत्व राजस्थान से आरएलपी करेगी. बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए नागौर सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान में तीसरा मोर्चा बना चुकी है. उन्होंने पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) पर गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा किया.
'सरकार में बैठे लोगों की शह के बिना पेपर लीक असंभव'
सांसद ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों की शह के बिना पेपर लीक असंभव है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोचिंग संचालकों के तार सीएमओ से जुड़े हुए हैं और विधायकों को सीएम गहलोत ने खुली लूट की छूट दे रखी है. साफ जाहिर है कि सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करनेवालों पर कठोर कार्रवाई नहीं करेगी. शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सरकार और आरपीएससी (RPSC) की कितनी बदनामी हुई. पेपर लीक होते ही हमने कहा कि हमने प्रदर्शन करने का एलान कर दिया.
बीजेपी वाले फोटो खिंचवाकर दावा करने लगे कि हम युवाओं के साथ हैं. नागौर सांसद ने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनाक्रोश यात्रा में लड़कियों से डांस करवा रही है. उन्होंने बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा को फ्लॉप बताया. सांसद बेनीवाल ने गहलोत और वसुंधरा पर जुबानी हमला बोला और कहा कि गुर्जर आरक्षण आंदोलन में 72 गुर्जरों को गोलियों से भूना गया. पानी के लिए आंदोलित किसानों पर रावला- घड़साना में गोलियां चलाई गईं और कई जातियों को आपस में वसुंधरा ने लड़वाया.
आरएलपी का राजस्थान में जनाधार बढ़ रहा-बेनीवाल
सीएम गहलोत ने लड़ाई को समाप्त करवाने के बजाय मुहर लगाई. बीजेपी का हर जगह अलग ही चरित्र है. दिल्ली में लोगों को मार रही है. राजस्थान में अलग ही खेल खेल रही है. तीसरी जगह अलग ही खेल करने की तैयारी में है. राजस्थान में गहलोत सरकार गिर रही थी. वसुंधरा ने समर्थन के लिए अपने एमएलए दे दिए. उन्होंने कहा कि हम तो तैयार थे गहलोत सरकार को गिराने के लिए लेकिन गहलोत और वसुंधरा के गठबंधन ने सरकार को बचा लिया. हनुमान बेनीवाल ने दावा किया कि आरएलपी का राजस्थान में जनाधार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बीटीपी और लोकदल कांग्रेस में शामिल हो गए. अब सिर्फ कांग्रेस और बीजेपी से लड़ने के लिए तीसरे मोर्चे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

