Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) इसी साल के अंत में होने वाले हैं. इसे लेकर सियासी दांवपेच शुरू हो चुके हैं और राजनीति गरमाने लगी है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जन आक्रोश यात्राएं वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सचिन पायलट (Sachin Pilot) के किसान सम्मेलन के साथ ही बयानवीर राजनेताओं के आरोप-प्रत्यारोप में तेजी आ गयी है. सचिन पायलट के पेपर लीक मामले (Paper Leak Case) को लेकर दिए गए बयान के बाद गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) पर विपक्षी पार्टियां जमकर हमला बोल रही हैं. 


क्या कहा गजेन्द्र सिंह शेखावत ने
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने कांग्रेस सरकार के चिंतन शिविर सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में सीएम अशोक गहलोत का भड़कना महज एक दिखावा है, यह तो कांग्रेस के लोग भी मानते हैं कि उनकी सरकार कुशासन का पर्याय है. चार साल में क्या-क्या काम हुए हैं, ये राज्य की जनता ने भी देखा है, अब भड़क कर कौन सा तीर मार लेंगे.






कौन है वह बड़ा अफसर-शेखावत
एसओजी की एएसपी द्वारा घूसखोरी में पकड़े जाने के बाद रिश्वत की राशि ऊपर तक देने वाले बयान पर भी केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि ये पता लगाया जाना चाहिए कि वह बड़ा अफसर कौन है जिसका नाम प्रदेश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के सबसे बड़े घूसकांड की आरोपी एएसपी ने लिया है. उन्होंने कहा कि बड़े अफसर का एफआईआर में नाम नहीं होने का मतलब है कि उसकी पीठ पर किसी बहुत बड़े आदमी का हाथ है. संभवत: सरकार के सबसे बड़े आदमी का?.


सचिन पायलट के बयान पर क्या कहा
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कांग्रेस पार्टी के यह नेता क्या बोल रहे हैं. "सचिन पायलट द्वारा पेपर लीक प्रकरणों से मन आहत होने की बात कहने पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार बेअसर है, अब ये बात उसके लोग भी मानते हैं."


Rajasthani Food: देखते ही देखते छा गया जोधपुर का कुल्हड़ पिज्जा, जानिए क्या-क्या डालकर बनाते हैं