राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में कलह भी सामने आ रही है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में भागम भाग भी देखने को मिल रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुट के बीजेपी से निलंबित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल के बाद जोधपुर सूरसागर बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ कर पार्टी को अपने तेवर दिखा दिए हैं.


भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा प्रदेश भर में चल रही है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परबतसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जोधपुर सूरसागर बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास और पार्टी से निलंबित MLA कैलाश मेघवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दोनों की उम्र 90 वर्ष के करीब हो गई है. इसके लिए मुंशी प्रेमचंद ने एक कहानी में लिखा है. "बुढ़ापा बहुदा बचपन की पुनरावृति होती है और बचपन में ऐसी गलतियां हो जाती है."


जोधपुर सूरसागर से बीजेपी की विधायक सूर्यकांता व्यास ने चार दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफों के पुल बांधे थे. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तुलना राजा महाराजा से की थी. इस सवाल पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने परबतसर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सूरसागर MLA सूर्यकांत व्यास व निलंबित MLA कैलाश मेघवाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक कहानी में लिखा है. "बुढ़ापा बहुदा बचपन की पुनरावृति होती है और बचपन में ऐसी गलतियां हो जाती है."


पूर्व विधानसभा स्पीकर कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. उसके बाद उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था. कैलाश मेघवाल वसुंधरा गुट के माने जाते हैं. कैलाश मेघवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी में वसुंधरा खेमे को खत्म करने की कोशिश हो रही है.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से जुड़े सवाल पर कहा कि वसुंधरा राजे हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री रही हैं. राजस्थान में दो बार नेता प्रतिपक्ष रही हैं. हमारे लिए वो आदरणीय नेता हैं. पार्टी में गुठबाजी का प्रश्न ही नहीं है. हम सब सामूहिक नेतृत्व के आधार पर मौजूद कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कम कर रहे हैं. देश के 18 करोड़ बीजेपी सदस्यों के नेता नरेंद्र मोदी हैं. सबका चिन्ह कमल का फूल है. भारत माता का उत्कर्ष ही हम सब का लक्ष्य है.


जोधपुर की सूरसागर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास 1990 से लेकर अब तक लगातार सात बार विधायक का चुनाव लड़ चुकी हैं. इसमें से 6 बार चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई है. सूर्यकांत का व्यास ने तीन बार जोधपुर शहर और तीन बार सूरसागर सीट से जीत हासिल कर विधायक बनी सूर्यकांता कांता व्यास उर्फ जीजी की उम्र 85 के पार हो गई है. लेकिन वे इस बार भी खुद को टिकट की रेस में शामिल मानती हैं. विधायक सूर्यकांता व्यास ने 13 सितंबर को जोधपुर की सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में एक स्नेह मिलन कार्यक्रम में टिकट हासिल करने के संकेत भी दिए थे. सूरसागर से बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास उम्रदराज है. वे कई बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ कई कार्यक्रमों में मंच साझा कर चुकी हैं. साथ ही सीएम गहलोत भी उन्हें जीजी के नाम से पुकारते हैं. इतना ही नहीं MLA सूर्यकांत व्यास भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे से माने जाती है. सूर्यकांता व्यास अपने बयान के बाद अपने विरोधियों के निशाने पर आ गई है.


कांग्रेस पार्टी के प्रावक का अजय त्रिवेदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान पर बोले कि इतनी वरिष्ठ नेता के प्रति इस तरह के शब्दों का उपयोग होना गलत है ऐसा कैसे कह सकते हैं. हो सकता है केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनों से बड़ों को सम्मान इसी तरह से देते होंगे.