Rajasthan Election 2023: 'गांव में घुसने नहीं देंगे', इस विधायक से लोगों की नाराजगी कांग्रेस के लिए बनी मुसीबत
Rajasthan Election 2023 News: भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा की नौ ग्राम पंचायत ने आज महापंचायत का आयोजन कर नदबई से कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना को क्षेत्र में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 आने वाले हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई है. भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है तो वहीं कांग्रेस भी महंगाई राहत शिविर में अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट देकर और महिलाओं को मोबाईल फोन देकर उन्हें रिझाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपनी सरकार और कुर्सी को बचाने के लिए विधायकों को जो लूट की छूट दी है वहीं कांग्रेस की गले की हड्डी बनती जा रही है. विधायकों की मनमानी से लोग परेशान रहे है, लेकिन अब लोगों को पता है की चुनाव आने वाले है और लोग उन विधायकों का खुलकर विरोध करने लगे है.
कांग्रेस के लिए बड़ी मुसीबत पैदा होती जा रही है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जनता में नाराजगी सामने आ रही है. भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा की 9 ग्राम पंचायत ने आज महापंचायत का आयोजन कर नदबई से कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना को क्षेत्र में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है.
विधायक जोगिन्दर सिंह को गांव में नहीं घुसने देने कि कही बात
जानकारी के अनुसार सेवर पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायत और भरतपुर तहसील की 14 ग्राम पंचायतों को उच्चैन ग्राम पंचायत में जोड़ने के लिए कांग्रेस विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना ने जिला कलेक्टर को एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट को पत्र लिखा है. जिसका पता लगने के बाद आज जयपुर आगरा नेशनल हाईवे के पास लुधावई मंदिर के पास क्षेत्र के लोगों ने नदबई विधायक जोगिन्दर सिंह अवाना के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया. 23 ग्राम पंचायत को डिस्टर्ब करने से नाराज स्थानीय लोगों ने विधायक के खिलाफ महापंचायत का आयोजन करते हुए ऐलान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक को यह 23 ग्राम पंचायत अपने-अपने गांव में नहीं घुसने देंगे.
मुख्यमंत्री का 156 का दावा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की सरकार रिपीट करने और मिशन 156 को पूरा करने का ऐलान करते नजर आते हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों के खिलाफ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है अब विधायकों को क्षेत्र में घुसने नहीं देने का ऐलान किया किया जा रहा है, तो क्या मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह दवा आगामी विधानसभा चुनाव में कैसे सफल होगा.
लोगों ने कांग्रेस विधायक को विदा करने कि बात की
महापंचायत में पहुंचे स्थानीय लोगों ने बताया कि नदबई विधायक ने भ्रष्टाचार किया है जिससे लोगों में नाराजगी है विधायक से जनता परेशान रही है, उसके बावजूद अब 23 ग्राम पंचायत को उच्चैन पंचायत समिति में जोड़ने का काम विधायक द्वारा किया जा रहा है जिसको होने नहीं दिया जाएगा, चाहे लोगों को सड़कों पर आना पड़े. विधायक को क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा और 2018 के विधानसभा चुनाव में जिताकर जनता से जो गलती हुई है, वह अब नहीं दोहराई जाएगी. विधायक के खिलाफ लोगों में नाराजगी है, इसलिए लोगों का कहना है की आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक को अच्छे तरीके से हराकर विदा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: वर्ल्ड क्लास लेवल का होगा उदयपुर रेलवे स्टेशन, मिलेंगी एयरपोर्ट जैसी ये सुविधाएं