Rajasthan Election 2023: उदयपुर में 12 प्रत्याशियों ने वापस लिए नामांकन, अब 8 विधानसभा सीटों पर ये 5 प्रत्याशी आमने-सामने
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के उदयपुर जिले से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया है. जानिए उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर किसका है किस से मुकाबला.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने की तारीख निकलते ही अब प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है. अब साफ हो गया है कि किस विधानसभा सीट पर कौन से प्रत्याशी आमने-सामने हैं. साथ ही ये भी साथ हो गया है कि किन-किन बागियों को प्रमुख राजनीतिक दल मनाने में कामयाब नहीं हो सके हैं. अब इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 25 नवंबर को मतपेटी में बंद होगा और खुलासा 3 दिसंबर को नतीजे आने पर होगा. हालांकि कई बागी जो मान गए हैं, वो अब इस चुनावी रण से बाहर हो गए हैं.
इसी कड़ी में उदयपुर जिले से 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन आवेदन वापस ले लिए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि अब उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों पर 5 से ज्यादा पार्टियों और निर्दलीय 73 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नामांकन वापसी करने करने वालों में सभी निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
गोगुंदा विधानसभा: बहुजन समाज पार्टी से दलपतराम, भारतीय जनता पार्टी से प्रताप लाल भील, कांग्रेस से डॉ मांगीलाल गरासिया, आम आदमी पार्टी से हेमाराम, भारत आदिवासी पार्टी से उदयलाल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से लहरा, निर्दलीय प्रेमचंद गमेती और बत्तीलाल मीणा.
झाडोल विधानसभा: बहुजन समाज पार्टी से निमा लाल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्स सिस्ट से प्रेमचंद पारगी, भारतीय जनता पार्टी से बाबूलाल, कांग्रेस से हीरालाल दरांगी, भारत आदिवासी पार्टी से दिनेश पांडोर, भारतीय ट्राइबल पार्टी से डॉ देव विजय मीणा, निर्दलीय प्राची कमलसिंह मीणा, लाडूराम वडेरा और शांतिलाल.
खेरवाड़ा विधानसभा: आम आदमी पार्टी से गौतम लाल, कांग्रेस से डॉ दयाराम परमार, भारतीय जनता पार्टी से नानालाल अहारी, बहुजन समाज पार्टी से निमा लाल, उम्मीद पार्टी ऑफ इंडिया से दुर्गेश कुमार मीणा, भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रवीण कुमार, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से राजेंद्र कुमार, भारत आदिवासी पार्टी से विनोद कुमार मीणा और निर्दलीय डॉ सविता.
उदयपुर ग्रामीण विधानसभा: बहुजन समाज पार्टी से खेमराज, भारतीय जनता पार्टी से फूलसिंह मीणा, कांग्रेस से डॉ विवेक कटारा, आम आदमी पार्टी से हीरालाल पारगी, भारत आदिवासी पार्टी से अमित कुमार खराड़ी, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से गेबी लाल डामोर, निर्दलीय फुला उर्फ फूलचंद, शोभा लाल गमेती.
उदयपुर शहर विधानसभा: कांग्रेस से प्रो. गौरव वल्लभ, भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद जैन, आम आदमी पार्टी से मनोज लबाना, बहुजन समाज पार्टी से डॉ राजकुमार यादव, भारत आदिवासी पार्टी से तुलसीराम गमेती, बहुजन मुक्ति पार्टी से नर्बदा भाटी कुंदन, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से भूरीसिंह पुत्र घीसाराम, निर्दलीय अर्जुन उपाध्याय, आशु अग्रवाल, डॉ दीपक अग्रवाल, प्रमोद कुमार वर्मा.
मावली विधानसभा: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कुलदीप सिंह चुंडावत, भारतीय जनता पार्टी से कृष्ण गोपाल पालीवाल, कांग्रेस से पुष्कर लाल डांगी, बहुजन समाज पार्टी से डॉ राजकुमार यादव, भारत आदिवासी पार्टी से अंगुर लाल भील, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से जीवराज शर्मा, निर्दलीय दिनेश पुरोहित, प्रवीण सिंह आसोलिया, राजू पुरी और रामलाल गुर्जर.
वल्लभ नगर विधानसभा : भारतीय जनता पार्टी से उदयलाल डांगी, कांग्रेस से प्रीति शक्तावत, बहुजन समाज पार्टी से सुरेशकुमार, जनता सेना राजस्थान से दीपेंद्र कुंवर, भारत आदिवासी पार्टी से सुख संपत बागड़ी, निर्दलीय पूजा लोगर, मोहन सिंह, रूपलाल मेनारिया.
सलूंबर विधानसभा: भारतीय जनता पार्टी से अमृतलाल मीणा, बहुजन समाज पार्टी से कन्हैयालाल मीणा, कांग्रेस से रघुवीर सिंह मीणा, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से कालुराम मीणा, भारत आदिवासी पार्टी से जितेश कुमार मीणा, भारतीय ट्राइबल पार्टी से प्रकाश मीणा, निर्दलीय गोविन्द कलासुआ, दुर्गा प्रसाद मीणा, सेवाराम और हरजी लाल चुनाव मैदान में हैं.