Rajasthan News: राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने हैं. ऐसे में कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियों ने चुनाव में परचम लहराने की तैयारियां बहुत पहले से शुरू कर दी है.जहां सत्ताधारी कांग्रेस नई घोषणाएं करके वोटरों को लुभा रही है, वहीं बीजेपी सरकार की विफलताओं को गिनाकर वोटरों को अपने पक्ष में करने में जुटी हुई है. यहां पार्टियां तो अपनी तैयारी कर ही रही हैं, साथ ही निर्वाचन आयोग ने भी अब चुनावी बिगुल बजा दिया है. दरअसल, राजस्थान के कुछ जिलों ईवीएम की खेप पहुंचना शुरू हो गई है. यही नहीं नए वोटर्स के वोटिंग के लिए रजिस्टर करने के लिए भी मीटिंग आयोजित की जा रही है. ऐसे में उदयपुर संभाग की बात करें तो चित्तौड़गढ़ जिले में ईवीएम मशीन की पहली खेप पहुंच चुकी है.
बंगलुरु से चित्तौड़गढ़ पहुंची ईवीएम मशीन
निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन विभाग की टीम बंगलुरु में ईवीएम मशीन लेने के लिए पहुंची थी. यहां से तीन ट्रकों में भरकर ईवीएम मशीन को चित्तौड़गढ़ लाया गया, जिसमें तीन दिन का समय लगा. वहीं अब इन ईवीएम मशीनों को जिला कलेक्ट्री में रखा गया है. इसके बाद इनका वेरिफिकेशन किया जाएगा और साथ ही अन्य प्रोसेस निर्वाचन विभाग द्वारा किया जाएगा, इसके बाद यह ईवीएम मशीन चुनाव के लिए तैयार होगी. मिली जानकतारी अनुसार पहली खेप में करीब 4,700 ईवीएम मशीनें आईं हैं.
नए वोटर्स कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
उप निर्वाचन अधिकारी गीतेश मालवीय ने बताया कि ईवीएम मशीन की पहली खेप चित्तौड़गढ़ में लाई गई है. यह ईवीएम मशीन जहां से लाई गई है वहां इसे लेस कर दिया जाएगा और इसे चित्तौड़गढ़ में इसे ऐड कर दिया जाएगा. ईवीएम मशीन लाने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होती है. उप निर्वाचन अधिकारी ने यह भी बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम हो चुका है और मतदाता सूची का प्रकाशन भी हो गया है. साथ ही एक अक्टूबर तक 18 साल पूरे करने युवा अब भी ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.