Rajasthan Election 2023: जोधपुर की तीन सीटों पर कांग्रेस के टिकट के 82 दावेदार, अशोक गहलोत की सीट पर आए कितने आवेदन?
Rajasthan Election 2023 News: जोधपुर की तीन सीटों पर 82 लोगों ने आवेदन किया है. सूरसागर विधानसभा सीट पर 51 और शहर विधानसभा सीट पर 31 आवेदन आए हैं. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी आवेदन नहीं आया है.
Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव कुछ महीने बाद ही होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस (Congress) ने टिकट के दावेदारों की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है. जोधपुर की तीन सीटों, सूरसागर, शहर और सरदारपुरा सीट पर विधानसभा चुनाव लड़ने इच्छुक लोगों से बुधवार को आवेदन लिए गए. जोधपुर की तीनों सीटों के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन दिए जाने थे.इन सीटों पर कुल 82 लोगों ने कांग्रेस के टिकट के लिए आवेदन किया है. खास बात यह है कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र (Saradarpira Assembly Seat) से एक भी आवेदन नहीं आया है.सरदारपुरा विधानसभा सीट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की सीट है.
किस सीट पर आए कितने आवेदन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्तियों से ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे. इसके लिए एक बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त जोधपुर के प्रभारी अमित चाचान विधायक नोहर हनुमानगढ़ के सानिध्य में आयोजित की गई. इसमें कुल 82 लोगों ने आवेदन किए. सूरसागर विधानसभा सीट पर 51 और शहर विधानसभा सीट पर 31 लोगों ने आवेदन किए हैं. सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से एक भी आवेदन नहीं आया है. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों ने एक मत होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को वहां से प्रत्याशी चुना है.
जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित दशनाम (गोस्वामी) भवन में सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के दावेदार के आवेदन लिए गए. इस दौरान काफी संख्या में कांग्रेसियों की भीड़ देखने के मिली. करीब 51 कांग्रेसियों ने अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपे. मोटर मर्चेंट हाल में दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 तक सरदारपुर सीट के लिए आवेदन की प्रक्रिया चलीय. शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए 31 कांग्रेसियों ने टिकट की दावेदारी की है.
सर्वसम्मिति से अशोक गहलोत का नाम तय किया
होटल घूमर में शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 तक सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए आवेदन लेने का कार्यक्रम रखा गया था. सरदारपुरा विधानसभा सीट पर एक भी आवेदन नहीं आया. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा क्षेत्र से उनके नाम का आवेदन आएगा. लेकिन कोई आवेदन नहीं आने पर महामंदिर उदय मंदिर ब्लॉक ने संयुक्त बैठक आयोजित कर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से सीएम अशोक गहलोत का नाम प्रत्याशी के रूप में सर्व समिति से पारित कर दिया गया.
जोधपुर शहर, सूरसागर और सरदारपुर विधानसभा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों से आवेदन लेने के लिए बुलाई गई बैठक में सलीम खान अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस उत्तर, नरेश जोशी अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस दक्षिण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें