Rajasthan Election 2023: आप के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का बड़ा ऐलान, बताया कितनी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव
Rajasthan Election 2023 Date: आम आदमी पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा, राजस्थान में तेजी से संगठन का विस्तार कर रहे हैं. हम 200 विधानसभा में चुनाव लडेंगे और जीतकर सरकार बनाएंगे.
![Rajasthan Election 2023: आप के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का बड़ा ऐलान, बताया कितनी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव Rajasthan Assembly Elections 2023 Aam Aadmi Party contest Naveen Paliwal state president AAP targets BJP Congress ANN Rajasthan Election 2023: आप के नए प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का बड़ा ऐलान, बताया कितनी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/5acc8f9d9af603f28272bcd7e21b5c561679727909238486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव इस बार बेहद ही खास रहने वाला है. एक तरफ तो पूरी ताकत से कांग्रेस घोषणाएं कर रही है वहीं बीजेपी भी प्रदेशाध्यक्ष बदलने के साथ ही पूरी ताकत से सभी को एक जुट करने का प्रयास कर रही है. वहीं अन्य पार्टियां भी अपना दम अजमा रही हैं. बीजेपी और कांग्रेस (BJP- Congress) के साथ ही इस बार आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) भी अपना दम आजमा रही है. आप की सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए जाने की योजना है. वहीं पार्टी में नए सदस्य भी बनाए जा रहे हैं. इस बार आप पार्टी ने राजस्थान की कमान कोटा के नवीन पालीवाल (Naveen Paliwal) को सौंपी है. वे लम्बे समय से राजस्थान में आप पार्टी की कमान संभाल रहे हैं और अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने नवीन पालीवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जो मूल रूप से कोटा से आते हैं.
7 सह प्रभारियों को भी सौंपी जिम्मेदारी
राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही पार्टियों में नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पूरी सक्रियता दिखा दी है. हाल ही में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तिरंगा यात्रा के बाद अब प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के साथ पार्टी ने 7 सह प्रभारी भी नियुक्त कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि आम आदमी पार्टी में आम कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री भी बन सकता है. यह ही नहीं जो काम कर रहा है वहीं पद का हकदार भी होगा. पार्टी ने राजस्थान में सात सह प्रभारियों की भी घोषणा की है, जिनमें अमरदीप सिंह गोल्डी, चैतर वसावा, हेमंत खावा, मुकेश अहलावत, नरेश यादव, नरिंदर पाल सिंह और शिवचरण गोयल को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आप का तीन साल से प्रदेश अध्यक्ष नहीं
राजस्थान में वैसे तो बीजेपी और कांग्रेस का वर्चस्व है, लेकिन गोवा और गुजरात में सीटें आने के बाद और पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं. राजस्थान में 3 साल से प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. तीन साल पहले किसान नेता आवास रामपाल जाट आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. उन्होंने जून 2020 में अपने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही प्रदेश में न आम आदमी पार्टी अध्यक्ष की नियुक्ति हुई थी और न ही संगठन को खड़ा किया गया था. केवल खानापूर्ति की जा रही थी, लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही पार्टी में जान फूंकने का प्रयास किया जा रहा है. पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजस्थान यात्रा के दौरान घोषणा की थी कि जल्द ही राजस्थान में पार्टी का नया संगठन खड़ा किया जाएगा और आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी विकल्प के रूप में खड़ी होगी.
आम आदमी लड़ेगा चुनाव-नवीन पालीवाल
नवीन पालीवाल ने बताया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना हजारे के आंदोलन में भी शामिल हुए थे. इसके बाद जब आम आदमी पार्टी को बनाया जा रहा था, तब भी वे दिल्ली में लंबे समय तक रहे थे. साल 2012 में पार्टी की घोषणा हुई, तब से ही वह आम आदमी पार्टी के सदस्य रहे हैं. 2013 और 2018 के चुनाव में वह हाड़ौती संभाग के प्रभारी भी रहे, साथ ही टोंक सवाई माधोपुर के भी प्रभारी रहे. वे कोटा के जवाहर नगर में रहते हैं. साथ ही कार एसेसरीज का व्यवसाय करते हैं. पालीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी में आम आदमी है और वहीं चुनाव भी लड़ेगा.
राजस्थान में बनाएंगे सरकार-नवीन पालीवाल
पालीवाल ने कहा कि हम राजस्थान में तेजी से संगठन का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही सदस्यता अभियान में लोगों का रूझान हमारी पार्टी में दिख रहा है और लोग आप से जुडे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम 200 विधानसभा में चुनाव लडेंगे और जीतकर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया, जिस तरह से अरविंद केजरीवाल काम कर रहे हैं, उसे मॉडल के रूप में देखा जा रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)