Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी को बताया दंगा पार्टी, कहा- 'चुनाव आते ही...'
Rajasthan Elections 2023: नवीन पालीवाल ने कहा कि हरियाणा में नूंह की घटना हो या फिर मणिपुर की घटना हो. बीजेपी पूरी तरह से फेल है. उन्होंने ये भी कहा कि जहां बीजेपी की सरकार है वहां दंगे हो रहे हैं.
![Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी को बताया दंगा पार्टी, कहा- 'चुनाव आते ही...' Rajasthan Assembly Elections 2023 Aam Aadmi Party State President Naveen Paliwal targeted BJP and Congress ann Rajasthan Election 2023: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बीजेपी को बताया दंगा पार्टी, कहा- 'चुनाव आते ही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/30124b89a3c7ab609ce15421b12d225c1691066585798304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election 2023 News: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, आरोप-प्रत्यारोप का दौर और भी तेज होता जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी तो एक दूसरे पर हमलावर हो ही रही है. अब तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी भी मैदान में आ गई हैं, आप पार्टी भी अपने तीखे तेवर दिखा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल (Naveen Paliwal) ने इस बार बीजेपी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.
नवीन पालीवाल ने सीधे तौर पर आरोप लगाया, "जिन राज्यों में चुनाव नजदीक आते हैं, उन राज्यों में बीजेपी दंगा करवाती है. धार्मिक उन्माद फैलाती है और जातियों को आपस में लड़वाती हैं." उन्होंने कहा कि जहां भी बीजेपी (BJP) की सरकार है वहां पर दंगे हो रहे हैं. नवीन पालीवाल ने कहा कि हरियाणा (Haryana) की घटना देख लो चाहे मणिपुर (Manipur) की घटना हो. बीजेपी पूरी तरह से फेल है.
'किसानों को आतंकवादी खालिस्तानी कहा गया'
नवीन पालीवाल ने कहा, "काम की राजनीति होनी चाहिए. पीएम मोदी जब आए थे तब उन्होंने कहा था भ्रष्टाचार नहीं होगा. किसानों बेरोजगारों की सुनी जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. जिस तरह से लोकसभा और विधानसभा के पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं वहां जनता इन्हें सबक सिखाएगी." नवीन पालीवाल ने कहा कि बीजेपी ने काम नहीं किया, जब किसान आंदोलन कर रहे थे उस समय भी आतंकवादी खालिस्तानी कहा गया. 80 किसानों को शहीद कर दिया गया. किसान के हित की बात नहीं की गई.
'लोगों को लड़ा रही बीजेपी'
पालीवाल ने आगे कहा, "देश और प्रदेश के हालात देख सकते हैं जिस तरह से हरियाणा के नूंह में जो घटना हुई यात्रा निकल रही थी धर्म के नाम पर उस पर आक्रमण किया गया, पत्थरबाजी की गई, यह कैसी राजनीति हो रही है. हरियाणा और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है जहां-जहां बीजेपी की सरकार होती है चुनाव (Election) नजदीक आते ही बीजेपी वहां दंगा करवाती है. धर्म के नाम पर जातियों के नाम पर लड़वाती है. जो देश हमारा कहा जाता था हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई भाई वहां धार्मिक प्यार सद्भावना के साथ रहते थे जब से बीजेपी आई है दंगों का दौर शुरू हो गया है. हरियाणा की घटना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है."
'दंगा पार्टी हैं बीजेपी'
पालीवाल ने कहा आम आदमी को दंगों के कारण मौत के मुंह में झौंक रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस बीजेपी दोनों से कहना चाहता हूं देश प्रदेश में काम की राजनीति हो, किसान हित की राजनीति हो, बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की राजनीति हो, कानून व्यवस्था ठीक हो इस तरह की राजनीति हो, उन्होंने यहां तक कहा कि बीजेपी पार्टी दंगा पार्टी है. यह लोग काम तो करते नहीं हैं चुनाव आते ही दंगा करवा देते हैं. धार्मिक उन्माद के चलते चुनाव में लोगों को बरगलाते हैं."
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: सरकारी स्कूलों के छात्रों को किया जागरूक, 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को दिलाई गई इस बात की शपथ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)