Rajasthan Politics: चुनाव से पहले BJP-कांग्रेस की टेंशन बढ़ाएगी AAP? अभियान के तहत बड़े नेताओं को जोड़ने की तैयारी
Rajasthan Elections 2023: AAP दो दिन बाद से राजस्थान में प्रदेश के नेताओं को जोड़ने का अभियान शुरू करने वाली है. कांग्रेस व बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की लंबी लिस्ट है, दोनों की टेंशन बढ़ सकती है.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में मात्र 8 महीने बचे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तर और जिला स्तर पर संगठन को तैयार कर दिया है. ब्लॉक लेवल पर अभी तैयारी चल रही है. हर विधानसभा में ब्लॉक लेवल पर कमेटी बनाए जाने की शुरुआत हो चुकी है. दो दिन बाद आम आदमी पार्टी प्रदेश में नेताओं को जोड़ने का अभियान चलाने जा रही है. इसमें प्रदेश के कई बड़े नेता आप में शामिल हो सकते हैं.
अलग-अलग क्षेत्रों से नेताओं को जोड़ रही आप
राजस्थान आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल का कहना है कि इस महीने बड़ी संख्या में कई दिग्गज नेता आप पार्टी जॉइन करेंगे. इसे लेकर तैयारी तेज हो गई है. आप ने यहां पर शुरुआत भी दूसरे दल के नेताओं को जॉइन कराकर ही की थी. ऐसे में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से नेताओं को आप जोड़ रही है.
कई दिग्गज को लाने की तैयारी में आप की टीम
आप नेताओं की मानें तो राजस्थान में कई दिग्गज नेता आप में आने को तैयार हैं. उनकी मीटिंग भी हो चुकी है. प्रदेश स्तर पर आप अध्यक्ष और जिला स्तर पर जिला अध्यक्ष जॉइनिंग कराएंगे. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. पार्टी अध्यक्ष का दावा है कि बड़ी संख्या में दिग्गजों के आने की उम्मीद है. इसमें कई पूर्व विधायक और पूर्व सांसद शामिल है.
कई छोटी पार्टियों के विलय की तैयारी
दूसरे नेताओं को पार्टी में लाने के साथ ही छोटी पार्टियों के आप में विलय की भी तैयारी है. पिछले दिनों एक छोटी पार्टी का विलय भी हुआ था. उसी कड़ी में अब पार्टी लगातार काम कर रही है. दिल्ली में भी आप नेताओं की राजस्थान के कुछ दिग्गज नेताओं से कई मीटिंग हो चुकी है. इसलिए तैयारी भी तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें :-Rajasthan Congress: राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में राह देख रहा कांग्रेस कार्यकर्ता! कब मिलेगा उसे उसका इनाम?