Bharatpur: बसपा से चुनाव लड़ चुके BJP नेता पर ग्रामीणों ने लगाया दलाली का आरोप, हॉट-टॉक के बाद निकले, वीडियो वायरल
Rajasthan Election 2023: भरतपुर की वैर विधानसभा की सीट पर बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव लड़ चुके अतर सिंह पगारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान के भरतपुर जिले की वैर विधानसभा की सीट पर बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके अतर सिंह पगारिया जो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अतर सिंह पगारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अतर सिंह पगारिया और एक ग्रामीण के बीच गांव की पंचायत में कहासुनी हो रही है दोनों एक दूसरे पर गाली गलौज करते हुए एवं दलाली करने का आरोप लगा रहे हैं, जब बात बढ़ने लगी और ग्रामीणों के गुस्से को देखकर नेताजी अतर सिंह पगारिया वहां से मोटरसाइकिल पर बैठकर रवाना हो गए.
वायरल वीडियो विगत 28 जून का बताया जा रहा है
वायरल वीडियो विगत 28 जून का बताया जा रहा है जब वैर विधानसभा के गांव धरसोनी मैं नेताजी अतर सिंह पगारिया ग्रामीणों से मिलने गए थे और पंचायत हो रही थी तभी ग्रामीण ने अतर सिंह पगारिया पर दलाली करने और वहां से वर्तमान कांग्रेस विधायक भजन लाल जाटव जो कैबिनेट मंत्री हैं उनसे दलाली करने एवं को चुनाव जिताने आरोप लगाया. दोनों के बीच जमकर बहस हुई और स्थिति गाली गलौज तक आ पहुंची. जब ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ने लगा तो अतर सिंह पगारिया वहां से रवाना हो गए.
पैसे लेकर चुनाव जिताने और दलाली करने का आरोप लगाया
वर्ष 2018 का विधानसभा की अतर सिंह पगारिया ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव के खिलाफ बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था मगर हार गए थे. गांव की पंचायत में जब अतर सिंह पगारिया पहुंचे तो वहां के ग्रामीणों ने उन पर मंत्री से पैसे लेकर उनको चुनाव जिताने और दलाली करने का आरोप लगाया जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई. उधर फिर स्थिति ज्यादा खराब हो गई और ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए अतर सिंह पगारिया बाइक से वहां से रवाना हो गए.
सतीश पूनिया ने बीजेपी में शामिल किया था
बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर हारने वाले अतर सिंह पगारिया को राजस्थान बीजेपी कार्यालय में उस समय प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बीजेपी में शामिल किया था. उस समय सात नए चेहरों को बीजेपी शामिल किया था. उस समय बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, उस समय के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बीजेपी नेता राजेन्द्र राठौड़ के सामने सात नए चेहरे बीजेपी में शामिल हुए थे. उनमें देवी सिंह शेखावत, रत्नाकुमारी, शैलेन्द्र गुर्जर, महेंद्र सिंह चौधरी, इंद्रमोहन सिंह,अतर सिंह पगारिया और के.सी. मीणा शामिल थे. सभी के साथ का फोटो बीजेपी के पेज पर शेयर भी हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Elections: जयपुर में गहलोत के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और ओवैसी की मुलाकात, सियासी मुद्दों पर घंटे भर हुई बात