Rajasthan Election: क्या आदर्श नगर सीट पर दोबारा वर्चस्व हासिल कर पायेगी बीजेपी? जानिये कांग्रेस के आंकड़े
Rajasthan Elections 2023: आदर्श नगर विधानसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है. यही वजह है कि वह यहां से मुद्दे और उम्मीदवार दोनों परिवर्तन करने के फिराक में है.
![Rajasthan Election: क्या आदर्श नगर सीट पर दोबारा वर्चस्व हासिल कर पायेगी बीजेपी? जानिये कांग्रेस के आंकड़े Rajasthan Assembly Elections 2023 Adarsh Nagar Assembly seat BJP won twice Congress once Know local issues Election Data Number of Voters ann Rajasthan Election: क्या आदर्श नगर सीट पर दोबारा वर्चस्व हासिल कर पायेगी बीजेपी? जानिये कांग्रेस के आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/e9b15d83968606496b920465e97d247d1687655779466584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Adarsh Nagar Assembly Seat: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की आदर्श नगर विधानसभा सीट बेहद चर्चा में रहती है. बीजेपी ने इस सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज किया था, हालांकि वे यहां से हैट्रिक लगाने से चूक गये. कांग्रेस उम्मीदवार ने दो बार के यहां से चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक अशोक परनामी को हार का सामना करना पड़ा था.
आदर्श नगर विधानसभा सीट पर जीत को सियासी जानकारों ने कांग्रेस की बड़ी जीत बताई थी. बीते चुनाव में हार के बाद बीजेपी ने अपने मुद्दे और उम्मीदवार दोनों बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. यहां नये चेहरे के रुप में कौन उम्मीदवार पार्टी के लिए मुफीद साबित होगा, इसको लेकर गहन मंथन चल रहा है. जबकि यहां से कांग्रेस के लिए सीटिंग विधायक रफीक खान को दोबारा टिकट मिलेगा, इसकी पूरी संभावना है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी लड़ाई मानी जा रही है.
ये हैं स्थानीय मुद्दे
पिछले चुनाव की तरह आदर्श नगर विधान सभा पर स्थानीय मुद्दों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. स्थानीय लोग लगातार साफ पानी, साफ सफाई, सड़क, बेहतर पार्क जैसे सुविधाओं की मांग करते रहे हैं, बीते चुनाव सभी उम्मीदवारों ने इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया था. ये वादे सिर्फ चुनावी वादे बन कर रह गये, समस्याएं अभी भी जस की तस बनी हुई हैं. इन्हीं मुद्दों को लेकर संभावित उम्मीदवार दोबार मैदान में दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि, साफ पार्क और सुंदर पार्क के लिए कुछ काम हुआ है, लेकिन पेयजल की समस्या लगातार बनी हुई है.
कब किसने की जीत दर्ज?
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मोहम्मद रफीक जयपुर की आदर्श नगर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. पिछले चुनाव में रफीक खान को 88 हजार 541 वोट मिले थे, उनके मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को 75 हजार 988 वोट मिले थे. दोनों में उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का फासला सिर्फ 12 हजार 535 वोट का था. इस चुनाव में नोटा को तीसरा स्थान मिला था.
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक परनामी ने जीत का परचम लहराया था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार माहिर आजाद को हराया था. इस चुनाव में जहां अशोक परनामी को 70 हजार 201 वोट (47.22 फीसद) वोट मिले थे, जबकि माहिर आजद ने 66 हजार 398 वोट हासिल किये थे और उनका वोट 44.66 फीसद रहा था.
साल 2008 में परिसीमन के पहली बार आदर्श नगर सीट अस्तित्व में आया था. इस साल बीजेपी के अशोक परनामी ने 52 हजार 983 (47.13 फीसद) वोट हासिल कर विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने इस चुनाव में भी माहिर आजाद को हराया था, माहिर आजाद को कुल 51 हजार 265 (45.60 फीसद) वोट मिले थे. इस दौरान यहां 71.65 फीसद मतदान हुआ था. हालांकि कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवारों के बीच हार-जीत का अंतर बहुत कम था.
क्या है मतदाना और मतदाताओं का आंकड़ा?
अस्तित्व में आने के बाद आदर्श नगर सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव यानि 2008 में सिर्फ 62.2 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में मतदान बढ़कर 73.34 फीसद पर पहुंच गया. वर्तमान में आदर्श नगर विधानसभा कुल 2 लाख 53 हजार 191 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 660 है, जबकि 1 लाख 19 हजार 531 महिलायें मतदाता के रुप में पंजीकृत हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)