Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में इसी वर्ष विधामसभा चुनाव है. इसी को लेकर अब तक देखा गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मेवाड़ के लगातार दौरे कर रहे हैं. 27 जून को भी विशाल किसान सम्मेलन होगा जिसमें भी सीएम के आने की पूरी संभावना है. इससे पहले भी सीएम गहलोत कई सभाएं कर चुके हैं, लेकिन अब मेवाड़ में केंद्र की एंट्री होने वाली है. क्योंकि 30 जून को बीजेपी से लोकसभा स्तरीय सम्मेलन होने वाला है. इसमें गृह मंत्री अमित शाह आएंगे. पहले उनके 27 जून के आने का प्लान बना
था लेकिन अब 30 जून को हो गया है.
चर्चाएं हैं कि मेवाड़ में लंबे समय से बीजेपी को किसी बड़े चहरे की जरूरत खल रही थी, क्योंकि सीएम अशोक गहलोत मेवाड़ को लक्ष्य बना लगातार दौरे कर रहे थे और दौरे कर भी रहे हैं. वहीं महामहिम गुलाब चंद कटारिया के जाने के बाद बीजेपी के पास मेवाड़ में चेहरा नहीं बचा है. ऐसे में केंद्र की दस्तक जरूरी है. इससे पहले पीएम मोदी भी राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में सभा कर चुके हैं.
होम मिनिस्टर शाह का यह कार्यक्रम
बीजेपी मीडिया उदयपुर संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन 30 जून को सुबह 9.00 बजे शहर के भंडारी दर्शक मंडप में होगा. इसमें केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह आएंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का पूर्व में 27 जून का होना तय हुआ था लेकिन प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के मुताबिक तिथि में थोड़ा परिवर्तन हुआ है और अब यह कार्यक्रम 30 जून को आयोजित किया जाएगा.
कार्यक्रम की योजना एवं पदाधिकारियों को कार्य का जिम्मा देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बैठक ली. इसमें विभिन्न प्रकार के कार्यों के निमित्त विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन भी किया गया जिसमें पदाधिकारियों के जिम्मे अलग-अलग व्यवस्थाओं को दिया गया. लोकसभा स्तरीय महासम्मेलन जिसमें 8 विधानसभाओं के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता एवं आमजन अपनी सहभागीता प्रदान करेंगे.
दो दिन का किसान मेला, 20 हजार किसान आएंगे
राज्य के किसानों को कृषि जगत की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाने के उद्देश्य से 26 और 27 जून को संभाग स्तरीय किसान मेलों होगा. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने की पूरी संभावना है. यह मेला शहर के पास बलीचा स्थित कृषि उपज मंडी सबयार्ड में होगा. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मेले में उदयपुर संभाग सहित आसपास के क्षेत्रों से 20 हजार से अधिक किसान भाग लेंगे.
विभिन्न जिलों से पहुंचने वाले किसानों की संख्या व उनके पंजीयन, उनके आवागमन के लिए बसों की व्यवस्थाओं, बसों के रूट चार्ट, कृषकों को किट वितरण तथा प्रति जिला 50 प्रगतिशील किसानों के चयन की सूची तैयार की जा रही है. दो दिन के आयोजन के मुख्य आकर्षण का केन्द्र स्मार्ट फॉर्म का जीवंत प्रदर्शन होगा. इस स्मार्ट फॉर्म में शेड मेट, पॉली हाउस, फार्म पाउंड, ड्रीप सिस्टम, अत्याधुनिक मशीनरी, समन्वित कृषि आदि का जीवन्त प्रदर्शन किया जाएगा. 100 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएगी.
इसमें उदयपुर जिले से 4005, बांसवाड़ा से 2880, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद व भीलवाड़ा से 2520-2520 तथा सिरोही से 552 कृषक भाग लेंगे. वहीं इस मेले में महिला कृषकों की भागीदारी रहेगी जिसके तहत उदयपुर से 900, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ से 450-450, राजसमंद से 180, भीलवाड़ा से 630 व सिरोही से 90 महिला कृषक भाग लेंगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत का बीजेपी-आरएसएस पर हमला, धर्म के नाम पर दंगे करवाने का आरोप