Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कांग्रेस-बीजेपी जीत को लेकर अपने अपने दावे कर रही हैं. पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. इस बीच राजस्थान के उदयपुर दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ की. राजनीति के जानकार इसके कई सियासी मायने निकाल रहे हैं.


दरअसल, बीजेपी में पिछले कुछ समय से वसुंधरा खेमा एक्टिव नजर आ रहा है. वहीं अमित शाह द्वारा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ करने के बाद तो राजे गुट के नेताओं का आत्मविश्वास और बढ़ गया है. इसके अलावा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर बीजेपी वसुंधरा राजे के चेहरे के बिना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा. 


अमित शाह ने की थी राजे की तारीफ
उदयपुर दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे ने राजस्थान में विकास की नई राह बनाई. जयपुर में हुए बम ब्लास्ट को लेकर कहा कि उस वक्त मैं गुजरात में गृह मंत्री था और यहां वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री थीं. जिन्होंने सबको पकड़ कर जेल में डाला. सब को सजा हुई. लेकिन इनके एडवोकेट जनरल को पैरवी करने की फुर्सत ही नहीं. इसलिए सारे दहशतगर्द आतंकवादी छूट गए. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासन में जब यहां वसुन्धरा राजे सीएम थीं, तब आतंकवाद पर लगाम कसने का काम बीजेपी ने किया था.


'पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा चुनाव'
वहीं दूसरी तरफ राजे गुट का कथित विरोधी खेमा भी आक्रामक हो गया है. उधर राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी इस बात को दोहरा चुके हैं कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: गडकरी बोले- '15 रुपये लीटर होगा पेट्रोल का भाव जब...' साढ़े 2200 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी