Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत को शाह की चुनौती, बोले- राजस्थान में बीजेपी तोड़ेगी जीत के सारे रिकॉर्ड
Rajasthan Election 2023 News: अमित शाह ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि अभी-अभी सारा विपक्ष पटना में जमा हुए थे. इसमें 21 पार्टी के लोग इकट्ठा हुए जो 21 लाख घपले घोटाले करने वाले हैं.
Rajasthan Election: उदयपुर शहर के बीच स्थित गांधी ग्राउंड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शुक्रवार को जनसभा हुई. यह बीजेपी का लोकसभा क्षेत्र सम्मेलन था. इसमें उदयपुर में पिछले साल 28 जून 2022 को हुए कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज उठी. अमित शाह ने अपने संबोधन में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा. वहीं जनजातीय क्षेत्र के लोगों की पीड़ा, कश्मीर में धारा 370, सर्जिकल स्ट्राइक सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.
राजस्थान विधानसभा और लोकसभा में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत बेवजह इस आयु में इधर-उधर घूम रहे हैं. इस सभा का कोई वीडियो बता दे तो गहलोत को मालूम पड़ जाएगा कि उनकी सरकार के जाने का समय शुरू हो गया है.
किसान को खेत में रहने का समय है. मेघराज का आगमन हो गया है. आदिवासी को भी खेत काम है फिर भी आज जो नजारा मेवाड़ की धरती पर मेरे सामने है, वह बताता है कि 23 और 24 दोनों में पूर्ण बहुमत के साथ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा ''गहलोत सुन लेना 2023 में राजस्थान में बीजेपी विजय के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है''
केंद्र के 9 साल पर क्या बोले अमित शाह?
उन्होंने कहा कि मोदी के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में जो धन्यवाद यात्रा चालू की है, इसके तहत आज मैं मेवाड़ की वीरभूमि में आया हूं. यह मेरा 15वां राज्य है. देशभर में घूम कर आया और देश भर में पीएम मोदी के लिए जो समर्थन देखा है यह निश्चित है 2024 में फिर से 300 सीटों के साथ नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी के शासन के 9 साल गरीब कल्याण के 9 साल हैं. 9 साल में किसानों को 6000 रुपए प्रति सीधे बैंक में, जल जीवन मिशन के तहत हर गरीब के घर में नल से जल पहुंचाने, शौचालय, सड़क सहित कई विकास काम किया.
आदिवासियों के लिए क्या कहा?
मेवाड़ में ज्यादातर जनजाति क्षेत्र है और विधानसभा सीटें भी इन को साधने के लिए अमित शाह ने कई बातें कहीं. उन्होंने कहा कि मैं पास के गुजरात से ही आता हूं. यहां बहुत बड़ा जनजाति समुदाय है. मेवाड़ के माहराणा ने जो लड़ाई लड़ी है इसके साथ आदिवासी भील भाई कंधे से कंधा मिलाकर मुगलों के सामने लड़ने का काम किया है.
स्वतंत्रता संग्राम में ढेर सारे गौरवमई प्रकरण आदिवासी भाइयों के नाम पर है. पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती को जनजाति गौरव दिन के रूप में स्थापित कर देश भर के आदिवासियों का सम्मान किया है. इसके साथ पहली बार 75 साल के बाद एक आदिवासी महिलाओं महामहिम तक पहुंचाया.
विदेश में हुआ भारत का सम्मान
उन्होंने कहा कि 9 साल के अंदर समग्र विश्व में भारत की विजय पताका फैलाने का काम हमारे नरेंद्र मोदी ने किया है. अब ढेर सारे राष्ट्राध्यक्ष अपॉइंटमेंट मांगते, हस्ताक्षर मांगते हैं. अफ्रीका में किसी ने पैर छुए और जहां पर गए वहां पर मोदी मोदी के नारे लगे. पीएम मोदी को यह सम्मान जो भी समग्र विश्व में मिल रहा है यह पीएम मोदी का सम्मान नहीं है भारत की 130 करोड़ जनता का है. नरेंद्र मोदी ने भारत के गौरव को आसमान तक ऊंचा उठाया.
'विपक्ष अपने पुत्र-भतीजे का भविष्य देखता है, बीजेपी देश का'
उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि अभी-अभी सारा विपक्ष पटना में इकट्ठे हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मैंने भी देखा. इसमें 21 पार्टी के लोग इकट्ठा हुए जो 21 लाख घपले घोटाले करने वाले हैं.
मोदी सरकार पर आज तक विरोधी भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पाए. वह सभी राहुल बाबा को प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. इन पार्टियों के मन में अपने बेटों का भविष्य है सोनिया गांधी का पूरे जीवन काल का लक्ष्य है राहुल को प्रधानमंत्री बनाना. लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे तेजस्वी को, ममता बनर्जी का लक्ष्य है अपने भतीजे अभिषेक और अशोक गहलोत का लक्ष्य वैभव को मुख्यमंत्री बनाना.
कन्हैयालाल हत्याकांड की उठी गूंज
उन्होंने कहा ''गहलोत मुझे कहते हैं क्या किया कन्हैयालाल हत्याकांड में, आपको पहले शर्म आनी चाहिए. कन्हैयालाल को सुरक्षा किसने नहीं दी, मर गया तब तक किसकी पुलिस नहीं उठी. अरे वह तो गिरफ्तार भी नहीं करना चाह रहे थे, एनआईए ने पकड़ा. झूठ मत बोलो गहलोत चार्जशीट नहीं दी, डंके की चोट पर कहता हूं. 22 दिसंबर 2022 को चार्जशीट हो गई है. स्पेशल कोर्ट बनाने का काम आपका है. हाइकोर्ट से बात कर स्पेशल कोर्ट बनानी थी, अब तक तो आरोपी फांसी पर लटका देना था. शर्म आनी चाहिए वोट बैंक की राजनीति करते हैं. ''
इसे भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में एक ऐसी सीट, जहां राजपरिवार का रहा दबदबा, जानिए यहां किस तरह का रहा है सियासी समीकरण