Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं. बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियां अपने अपने क्षेत्र में एक्टिव होकर वोटर्स को रिझाने में लगी हुई है. राजस्थान की राजनीति की बात करें तो अभी ज्यादातर फोकस आदिवासी क्षेत्र में लगा हुआ है. इसलिए बीजेपी कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व यहां बड़ी सभाएं कर चुके हैं.

अब यहां एक और बड़ी सभा होने जा रही है. यह सब आम आदमी नहीं, बल्कि आदिवासी क्षेत्र के पंचायत से लेकर सांसद पद तक की होगी. इस सभा को लीड करने जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा आएंगे. उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने बताया क्या है प्रोग्राम और इसमें क्या होगा.

बीजेपी और कांग्रेस का इल सीटों पर है फोकस
बीजेपी और कांग्रेस का फोकस उदयपुर संभाग और उदयपुर से अलग होकर बने बांसवाड़ा संभाग यानी मेवाड़ और वागड़ की 28 विधानसभा पर है. इनमे भी ज्यादा यहां की आरक्षित 17 विधानसभा सीटों पर हैं. इन्हीं सीटों को साधने के लिए 8 माह पहले पीएम नरेंद्र मोदी और हालही में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आए थे. दोनो ने बांसवाड़ा स्थिति मानगढ़ धाम, जो कि 4 राज्यों के आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था का केंद्र हैं, वहां सभा की थी. इसी कारण अब लगातार दोनों पार्टियों का फोकस इन्हीं सीटों पर लगा हुआ है.

इन बातों पर होगी चर्चा
उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस सभा ने सभी 28 सीटों के वर्तमान और पूर्व विधायक, सांसद, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, उपप्रधान, सरपंच, उपसरपंच, पार्षद, वार्ड सदस्य आएंगे. इनकी संख्या करीब 1200 है. सुखाडिया ऑडिटोरियम में यह सभा होगी. इस सभा का मुख्य उद्देश्य यह है कि पिछले 9 साल ने के दी सरकार की जनजातीय क्षेत्र के लिए जो योजनाएं जारी की गई है.

उन योजनाओं की जमीनी हकीकत क्या है. क्या योजनाओं के काम हो गए हैं, अगर हुआ तो कैसे लाभ मिल रहा है और नहीं हुए तो क्यों नहीं किए गए इसके बारे में जनजातीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बातचीत करेंगे. साथ ही विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. लोगों को बीजेपी के लिए जोड़ने पर भी चर्चा की जाएगी.