Rajasthan: 'CM गहलोत ने हाईकमान के आब्जर्वर को दिखाया था ठेंगा', मंत्री मेघवाल ने इंडिया गठबंधन पर लगाये ये आरोप
Rajasthan Election: मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष के गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा, ये एक तरफ सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं.
BJP Parivartan Yatra in Barmer: राजस्थान विधासभा चुनाव को लेकर बीजेपी आलाकमान जोरशोर से जुटा है. इसी कड़ी में राजस्थान ने 3 सितंबर को दूसरे चरण में 'परिवर्तन का यात्रा' निकाली. ये यात्रा गुरुवार (7 सितंबर) को बाड़मेर पहुंची. इस दौरान संभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, चंद्रयान-3 की चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग से पूरेद देश में खुशी का माहौल है. पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है.
सभा के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'मैंने खुद एक गाना बनाया है, उसको गाकर सुनाता हूं.' अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, 'अटल जी ने अभियान चलाया मोदी जी को मिली सफलता, मोदी जी के नेतृत्व में वैज्ञानिक को में छाई खुशियां. अपार सफलता पाई मोदी जी ने अटल जी ने शुरू किया अभियान. चंद्रयान की सफलता से दुनिया में देश का बढ़ा नाम.' इस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, सीएम अशोक गहलोत हाईकमान की भी नहीं सुनते हैं. मंत्रीमंडल के सामूहिक स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा, उनके भेजे हुए ऑब्जर्वर को उन्होंने ठेंगा दिखा दिया. केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान पर तंज करते हुए कहा, ऐसे में कैसे चलेगी राहुल की मोहब्बत की दुकान?
'सीएम गहलोत ने हाई कमान ऑब्जर्वर को दिखाया ठेंगा'
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने परिवर्तन यात्रा के दौरान मीडिया से कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे लाल डायरी की बात करते हैं. उनका पूरा चिट्ठा खुल चुका है. उन्होंने दावा किया कि सीएम गहलोत ने पार्टी हाईकमान के आब्जर्वर अजय माकन और खरगे को अंगूठ दिखा दिया था. आलाकमान ने विधायक दल की बैठक बुलाने के लिए ऑब्जर्वर भेजा तो अशोक गहलोत तनोट माता के दर्शन करने चले गये. इधर अजय माकन और मल्लिकर्जुन खरगे उन्हें फोन करते रह गये.
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने सारे विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के यहां पहुंचने का ऑर्डर दिया था. सब कुछ पहले से तय था कि हाईकमान के भेज ऑब्जर्वर की बात नहीं माननी है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे को यह भी समझना चाहिए कि वे उस दौरान हाईकमान के आदेश से राजस्थान आए थे. यह वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थे, जिन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे जी को ठेंगा दिखाया था.
इंडिया गठबंधन पर अर्जुन राम मेघवाल ने लगाये ये आरोप
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान खोलने की बात पर तंज करते हुए विपक्ष के महागठबंधन पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, एक तरफ घमंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A.) सनातन धर्म को खत्म करने की बात कर रहा है. अर्जुन राम मेघवाल ने सवाल खड़े करते हुए कहा, मैं पूछता हूं राहुल और सोनिया गांधी ने क्या तय किया है? वे इस तरह मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: आसाराम को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जेल से ही आयुर्वेदिक इलाज की मिली इजाजत